Advertisement

Palmistry: हथेली के बीच दिखने वाले ये निशान व्यक्ति को बनाते हैं भाग्यशाली, जानें कैसा पड़ता है प्रभाव

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र की तरह ही हस्तरेखा शास्त्र का बड़ा महत्व होता है. इसमें हथेलियों में मौजूद रेखाओं से शुभ अशुभ चीजों का संकेत दिया जाता है. आइए जानते हैं रेखाओं के बीच बने ये रेखाएं कैसा संकेत देती हैं.

Latest News
Palmistry: हथेली के बीच दिखने वाले ये निशान व्यक्ति को बनाते हैं भाग्यशाली, जानें कैसा पड़ता है प्रभाव
Add DNA as a Preferred Source

Palmistry On Hand: हाथों में हथेलियों पर बनी उल्टी सीधी लाइनों के बीच कई ऐसे निशान मौजूद होते हैं, जो व्यक्ति के भाग्य को दर्शातें हैं. रेखाओं के बीच स्थित ये निशान शुभ और अशुभ से लेकर भाग्यशाली होने का संकेत देते हैं. कई निशान ऐसे होते हैं, जो कुछ ही लोगों की हथेली के बीच में होते हैं. ये व्यक्ति को भाग्यशाली होने का संकेत देते हैं. अगर आपके भी हथेली के बीच ये निशान मौजूद हैं तो समझ लें कि आपके पास धन की कमी नहीं होगी. ये लोग निश्चित रूप से धनवान और भाग्यवान होते हैं...

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेलियों की रेखा के बीच बने निशान कई शुभ योग बनाते हैं. अगर किसी व्यक्ति के हाथ में गज का निशान है तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोग किस्मत के धनी होते हैं. ये खूब पैसा कमाते हैं. आइए जानते हैं हथेलियों में मिलने वाले निशान और इनसे मिलने वाला संकेत...

मछली का निशान

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसान, अगर किसी व्यक्ति की हथेली में मछली का निशान मौजूद हैं तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति अलग अलग देशों में यात्रा करेगा. ऐसे व्यक्ति के पास जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती. यह लोग जीवन में सुख संपत्ति पाते हैं. 

पालकी का निशान

जिन लोगों की हथेली के बीच पालकी का निशान होता है. वह बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ये लोग जीवन में हर ऐश्वर्य को प्राप्त करते हैं. इनके पास सभी तरह की सुख सुविधाएं होती हैं. इनके पास अपार धन संपत्ति होती है. जीवन में कभी भी पैसों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. 

हथेलियों में स्वास्तिक का निशान

हथेलियों के बीच स्थिति स्वास्तिक का निशान बेहद शुभ होता है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ये एक अच्छे शिक्षक और बहुत ही बुद्धिमान होते हैं. इन्हें समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. यह जीवन में कोई बड़ा पद प्राप्त करते हैं. 

कलश का निशान

किसी भी व्यक्ति के हथेलियों के बीच कलश का निशान भी बेहद शुभ होता है. ऐसे लोग धार्मिंक प्रवृत्ति के होते हैं. ये खूब पूजा पाठ करने वाले होते हैं. ऐसे लोगों का धर्म अध्यात्म में काफी ध्यान होता है. धार्मिंक यात्राएं करते हैं. 

हथेलियों में जहाज का निशान

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में जहाज का निशान होता है तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यवान होता है. इनके पास धन धान्य की कमी नहीं होगी. ऐसे लोगों का समुद्र पार देशों में काफी अच्छा व्यापार होगा. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement