Advertisement

Palmistry Ketu Parvat Signs: हथेलियों में केतु पर्वत के ये निशान देते हैं भाग्यशाली होने का संकेत, जीवन में मिलता है मान सम्मान 

हथेलियों में दिखने वाली उल्टी सीधी दिखने लाइन में मनी से लेकर हार्ट लाइन और लाइफ लाइन तक मौजूद है. इसमें सूर्य पर्वत, केतु पर्वत, चंद्र पर्वत, गुरु पर्वत, शनि पर्वत व शुक्र पर्वत भी हैं.

Latest News
Palmistry Ketu Parvat Signs: हथेलियों में केतु पर्वत के ये निशान देते हैं भाग्यशाली होने का संकेत, जीवन में मिलता है मान सम्मान 
Add DNA as a Preferred Source

Palmistry Ketu Parvat Signs: ज्योतिष शास्त्र में कुंडली देखकर जिस तरह व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व और भविष्य में होने वाली घटनाओं का पता लगाया जा सकता है. ठीक वैसे ही हस्त रेखा शास्त्र व्यक्ति के हाथों की रखाओं से उसके वर्तमान से लेकर भविष्यकाल का पता लगाया जा सकता है. हथेली में उल्टी सीधी दिखने वाली लाइनों में मनी लाइन से लेकर हार्ट लाइन और लाइफ लाइन तक मौजूद है. इसमें सूर्य पर्वत, केतु पर्वत, चंद्र पर्वत, गुरु पर्वत, शनि पर्वत व शुक्र पर्वत भी हैं. ऐसे में केतु पर्वत की शुभ व अशुभ स्थिति मानव जीवन को प्रभावित कर सकती हैं. आइए जानते हैं केतु पर्वत पर होने वाले कौन से निशान बनाते हैं सौभाग्यशाली और किन निशानों के होने पर लगता है खतरा...

हथेली में इस स्थान पर होता है केतु

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, केतु पर्वत मणिबंध के ऊपर चंद्र व शुक्र पर्वत के बीच में स्थित है. केतु पर्वत उठा हुआ है या दबा हुआ है या फिर इसके उपर कोई निशान आपके जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को बताते हैं. आइए जानते हैं क्या होता है इनका अर्थ और कैसा मिलता है संकेत...

साफ और स्पष्ट केतु पर्वत

अगर आपकी हथेली में केतु पर्वत साफ और स्पष्ट रूप से दिख रहा है तो समझ लें कि यह बेहद शुभ है. यह भाग्यशाली होने का संकेत देता है. इन जातकों को जीवन में सुख और सुविधाओं से भरा होता है. इन्हें जीवन में खूब मान सम्मान और धन की प्राप्ति होती है. ये लोग अपने दम पर सफलता पा लेते हैं. 

केतु पर्वत पर मछली का निशान

अगर हथेली पर मौजूद केतु पर्वत पर मछली का निशान बना हुआ है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. हस्तरेखा जानकारों के अनुसार, ऐसे लोग व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. इन्हें जीवन में मान सम्मान की कमी नहीं होती. साथ ही नौकरी में अच्छा पद प्राप्त होता है. 

केतु पर्वत पर क्रॉस का निशान

जिन लोगों की हथेली में केतु पर्वत पर क्रॉस का निशान होता है. यह अशुभ माना जाता है. ऐसे लोगों को जीवन में शारीरिक कष्ट और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हें शिक्षा प्राप्ति में बाधा आती है. यह लोग समस्याओं में घीरे रहते हैं. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement