Advertisement

Makar Sankranti 2025: इस मकर संक्रांति पर कर लें ये 5 उपाय, घर आएंगी मां लक्ष्मी 

मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान के बाद दान करने का बड़ा महत्व होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन दान करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है.

Latest News
Makar Sankranti 2025: इस मकर संक्रांति पर कर लें ये 5 उपाय, घर आएंगी मां लक्ष्मी 
Add DNA as a Preferred Source

Makar Sankranti 2025 Upay: साल की शुरुआत के साथ पहला त्योहार मकर संक्रांति आता है. यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान के बाद दान करने का बड़ा महत्व होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन दान करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है. भगवान भाग्य को जागृत करते हैं. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि और उन्नति की पूर्ति होती है. इस दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति के सभी काम बन जाएंगे. 

यह मकर संक्रांति का विशेष महत्व

इस साल भगवान सूर्य 14 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 3 मिनट शुरू होगी. इसी समय सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन तिल के लड्डू बनाकर भोग लगाने के साथ ही खाने की परंपरा भी है. इस दिन तिल के लड्डू भगवान सूर्य को अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. इस दिन तिल के कुछ उपाय करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं तिल के ये आसान उपाय...

काले तिल के ये आसान से उपाय

- मकर संक्रांति के दिन काले तिल और गुड़ को मिलाकर लड्डू बनाए. इनका भगवान को भोग लगाने के साथ ही दिन करें. घर में भी इनका सेवन करें. इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. सेहत अच्छी रहती है. 

- मकर संक्रांति पर सुबह उठकर स्नान के बाद जल में काले तिल डालकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से सूर्यदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. करियर में बढ़ोतरी होती है. 

- मकर संक्रांति पर खिचड़ी का दान करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. ऐसा करने से सूर्य देव और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होती है. घर में धन धान्य की बढ़ोतरी होती है. हर काम बनते चले जाते हैं.  

- मकर संक्रांति पर अग्नि में काले तिल से आहुति दे. साथ ही तिल मिलाकर खाना खाएं. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है और लाभ मिलता है. 

- मकर संक्रांति में नहाने के पानी में तिल डालकर स्नान करने से सभी तरह के रोग और दोषों से मुक्ति मिलती है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement