Advertisement

MahaKumbh Mela 2025: 12 साल बाद इस दिन से शुरू होगा महाकुंभ, जानें इस बार क्या क्या होगा खास और आकर्षक

महाकुंभ मेले में धार्मिंक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसमें स्नान के लिए लाखों साधु संतों से लेकर करोड़ों लोग एकत्र होते हैं.

Latest News
MahaKumbh Mela 2025: 12 साल बाद इस दिन से शुरू होगा महाकुंभ, जानें इस बार क्या क्या होगा खास और आकर्षक
Add DNA as a Preferred Source

Mahakumbh Mela Start From 13 January: 12 साल लगने वाले महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 होने जा रही है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर लगने वाले इस महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आएंगे. इसके लिए तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है. महाकुंभ की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. महाकुंभ मेले में धार्मिंक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसमें स्नान के लिए लाखों साधु संतों से लेकर करोड़ों लोग एकत्र होते हैं. महाकुंभ मेला आध्यात्मिकता और परंपरा के अनोखे संगम में बड़ा आकर्षण का केंद्र होता है. यहां आने वाले लोग घाटों पर महा स्‍नान, संध्या आरती और मंदिर दर्शन जैसी कई गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं. आइए जानते हैं इस बार महाकुंभ मेले में महा स्नान से लेकर यहां क्या क्या खास होगा...

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में ये है खास

12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ मेले में देशभर के अलग अलग राज्यों के पवेलियन नजर आएंगे. इन पवेलियन राज्यों में कला, पर्यटन, संस्कृति का नजारा दिखाई देगा. मकर संक्रांति से लेकर बैसाखी तक के पारंपरिक त्योहारों पर आधारित पवेलियन में 35 से ज्यादा स्टॉल्स बनाए गए हैं. इनमें सांस्कृति प्रस्तुतियों से लेकर हस्तशिल्प और वर्कशॉप शामिल की जाएगी. 

कला ग्राम

महाकुंभ 2025 का खास आकर्षण कला ग्राम है. कला ग्राम 3 प्रमुख थीम्स पर आधारित हैं. इनमें भारतीय कला और संस्कृति के कई पहलुओं प्रदर्शन किया जाएगा. कला ग्राम मेले में आने वालों को भारतीय कला और संस्कृति का समृद्ध अनुभव मिलेगा. 

संस्कृति ग्राम

महाकुंभ मेले में स्थित अरैल में विशेष संस्कृति ग्राम तैयार किया जा रहा है. संस्कृति ग्राम को छह जोन में बांटा गया है. इनमें अलग अलग देश की प्राचीन धरोहर, महाकुंभ की कथाएं ज्योतिष कला और डिजिटल माध्यम के वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. 

ड्रोन शो से लेकर होगा वाटर लेजर शो

महाकुंभ मेले में यमुना नदी घाट के किनारे अल्ट्रा मॉडर्न वाटर लेजर शो किया जाएगा. इसके साथ ही 20 जनवरी और 5 फरवरी को ड्रोन शो का होगा. यहां अत्याधुनिक तकनीक वाला यह शो पर्यटकों को आध्यात्मिकता का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा.

महाकुंभ में ये हैं स्नान की तारीखें 

महाकुंभ मेले में पहला और पूर्णिमा की स्नान 13 जनवरी को होगा. इसके बाद 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर शाही स्नान होगा. वहीं 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का शाही स्नान होगा. 3 फरवरी को वसंत पंचमी का आखिरी शाही स्नान होगा. वहीं 4 और 12 के बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नपान होगा. 45 दिनों के महाकुंभ मेले में 21 शाही स्नान होंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement