धर्म
सम्भल स्थित नवनिर्मित श्री कल्कि धाम को देखने देशभर से कई सामाजिक और आध्यात्मिक हस्तियां पहुंच रही हैं. हाल ही में यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील वर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी ने इस धाम का दौरा किया और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की.
यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया (भारतीय युवा परिषद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील वर्मा ने अपने सहयोगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी जी के साथ सम्भल में नवनिर्मित श्री कल्कि धाम का दौरा किया. उन्होंने लगभग साढ़े पांच एकड़ में फैले इस विशाल धार्मिक और आध्यात्मिक परियोजना को देखने के बाद कल्कि धाम के पीठाधीश्वर धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की.
यह धाम लगभग 5 एकड़ के विशाल परिसर में बन रहा है जो भविष्य में एक प्रमुख धार्मिक-आध्यात्मिक केंद्र बनने की दिशा में है. मंदिर निर्माण के दौरान यह अनूठा विन्यास लिया गया है कि इसमें 10 गर्भगृह होंगे, जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किये जाने हैं. शिखर की ऊँचाई लगभग 108 फीट होगी और निर्माण में मुख्य रूप से प्राकृतिक पत्थर (गुलाबी पत्थर-बंसी-पहाड़पुर) का प्रयोग किया जा रहा है — इस तरह की वास्तुकला अद्वितीय मानी जा रही है.
इसे धार्मिक मान्यताओं से जोड़कर देखा गया है कि कलियुग में भगवान कल्कि का अवतार इसी संभल क्षेत्र में होगा इसलिए इस धाम का विशेष आध्यात्मिक महत्व बताया जा रहा है. निर्माण को लेकर प्रशासनिक एवं न्यायिक प्रक्रियाएँ भी लंबी चलीं — उदाहरण के लिए, मंदिर निर्माण के रास्ते में आई रोक-टोक के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने निजी भूमि पर मंदिर निर्माण को संविधाननुकूल माना.
कल्कि धाम के निर्माण की प्रशंसा
डॉ. सुनील वर्मा और श्री वेदप्रकाश द्विवेदी जी ने नवनिर्मित कल्कि धाम के दर्शन किए और इस "पावन पुनीत कार्य के महायज्ञ और संकल्प" के लिए पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विशेष रूप से साढ़े पाँच एकड़ में बन रहे कल्कि धाम की व्यापकता और भव्यता की प्रशंसा की.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया स्वागत
इस अवसर पर, कल्कि धाम के पूज्य महंत और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वयं आगे बढ़कर डॉ. सुनील वर्मा जी और श्री वेदप्रकाश द्विवेदी जी का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया. आचार्य जी ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी की. यह मुलाकात आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों के बीच एक महत्वपूर्ण संवाद के रूप में देखी जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से