धर्म
रक्षाबंधन के तीन दिन बाद कजरी तीज आती है. इस दिन मां पार्वती की पूजा और व्रत करना बहुत ही शुभ होता है. इस दिन कुछ उपाय करने से ही जीवन से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
डीएनए हिंदी: (Kajari Teej 2023) सनातन धर्म में हर पर्व का बड़ा महत्व होता है. सावन का महीना और रक्षाबंधन का पर्व खत्म होने वाला है. इसके साथ ही भाद्रपद माह लगते ही कई ऐसे त्योहार और व्रत आते हैं, जिन्हें करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इन्हीं में कजरी तीज भी शामिल है. कृष्ण पक्ष की भाद्रपद माह की तृतीया तिथि को कजरी तीज व्रत पड़ता है. इस व्रत को बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही शुभ और मंगलकारी होता है. इसे करने से जीवन में आ रही सभी तरह की बाधाएं खत्म हो जाती हैं. इस दिन कुछ उपाय करने जीवन में स्नेह, प्रेम और तरक्की आती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार कजरी व्रत 2 सितंबर को मनाया जाएगा. यह व्रत हर साल रक्षाबंधन के तीन दिन बाद आता है. कजरी तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही शुभ और मंगलकारी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन में खुशहाली आ जाती है. आइए जानते हैं कजरी तीज के वो उपाय, जिन्हें करने से जीवन में सुख शांति और संपत्ति मिलती है. सभी परेशानियां और कष्ट दूर हो जाते हैं.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर आज 10 घंटे का भद्रा काल,राखी बांधने का बेस्ट समय जान लें
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कजरी तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं को जरूर रखना चाहिए. यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस व्रत को रखने से जीवन में आ रही बाधाएं और समस्याएं खत्म हो जाती हैं. महिलाएं कजरी व्रत के लिए सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद विधि विधान से मां पार्वती की पूजा अर्चना करें. मां का ध्यान करें. इसके अलावा कुछ एक उपाय कर सकती हैं, जो जीवन को खुशियों से भर देंगे.
खत्म हो जाएगी बेरोजगारी
अगर आपके जीवन साथी काम न होने से परेशान हैं. घर में पैसा नहीं आ रहा है और बेरोजगारी है तो परेशान न हों. कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सुबह उठते ही स्नानादि करें. इसके बाद व्रत रखें और संकल्प लें. साथ ही शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. अपनी मनोकामना भगवान के सामने रखें. ऐसा करने से बेरोजगारी से लेकर आर्थिंक रूप से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
स्वास्थ्य बना रहेगा शरीर
अगर आप स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों से परेशान हैं. अब तक तमाम उपचार करने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है तो कजरी तीज के दिन स्नान करें. माता पार्वती की पूजा करने के साथ ही भगवान विष्णु और राधा रानी के मंदिर में मिश्री आर्पित करें. ऐसा करने से लंबी से लंबी बीमारियां खत्म हो जाएंगी.
Solar Eclipse: 100 साल बाद महालया तिथि पर लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानें इसके शुभ-अशुभ परिणाम
सुख समृद्धि के लिए करें यह उपाय
अगर घर में किसी वजह से बरकत नहीं हो रही है तो कजरी तीज के दिन किसी गरीब को दान दें. इस दिन व्रत करने के साथ ही माता की पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से घर में धन की आवक बढ़ती है. इसे जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं