Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ganesh Chaturthi 2022: जानिए 30 या 31 अगस्त कब है गणेश चतुर्थी? ये है सही डेट और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2022 Date: विनायक चतुर्थी यानी गणेश चतुर्थीं भाद्रपद मास में मनाई जाती है लेकिन चतुर्थी दो दिन लगने से लोगों के मन में कंफ्यूजन हो रहा है कि मूर्ति स्‍थापना किस दिन होगी. तो चलिए जानें कि गणेश चतुर्थी 2022 की सही डेट क्‍या है और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त और विसर्जन किस दिन होगा?

Latest News
Ganesh Chaturthi 2022: जानिए 30 या 31 अगस्त कब है गणेश चतुर्थी? ये है सही डेट और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

जानिए 30 या 31 कब है गणेश चतुर्थी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: धन, विज्ञान, ज्ञान और समृद्धि के भी देवता भगवान गणपत‍ि का जन्‍मोत्‍सव इस साल अगस्‍त माह में ही मनाया जाएगा. इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) तिथि 30 अगस्‍त से लग कर अगले दिन 31 अगस्‍त तक दोपहर तक रहेगी. ऐसे में लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि गणेश जी की प्रतिमका की स्‍थापना किस दिन करनी होगी. तो चलिए जानें कि इस बार गणेश चतुर्थी की पूजा किस दिन होगी. 

गणपत‍ि उत्‍सव पूरे 10 दिन होगा और दसवें दिन विर्सजन का मुहूर्त है. पूरे दस‍ दिन तक पूजन-पाठ के साथ ही शुभकार्य भी होंगे. तो चलिए गणेश उत्‍सव की शुरुआत से लेकर मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त, विसर्जन समेत पूरी डिटेल जान लें.

यह भी पढ़ें: Aghora Chaturdashi 2022 : तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वालों के लिए ख़ास है यह व्रत, ऐसे होती है पूजा

गणेश चतुर्थी 2022 तारीख, शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2022 Date, Shubh Muhurat)
गणेश चतुर्थी 31 अगस्त यानी बुधवार से प्रारंभ हो रही है. बुधवार गणपत‍ि जी का दिन होता है और इस दिन से गणेश उत्‍सव की शुरुआत अपने आप में बहुत खास होगी. 10 दिवसीय गणेशोत्‍सव पर्व का शुभ मुहूर्त भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त की दोपहर से शुरू हो रही है और 31 अगस्त को दोपहर 03:23 बजे समाप्‍त हो रही है. गणपति की मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्‍त दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तक है.

गणेश चतुर्थी का महत्व (Significance of Ganesh Chaturthi)
भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होती है और दस दिन तक इस उत्‍सव को मनाया जाता है. गणपति उत्‍सव चतुर्दशी को समाप्त होता है. बता दें कि कि गणपत‍ि के शरीर के विभिन्न अंगों का अलग महत्व है माना गया है. इसमें सिर को आत्मान, शरीर को माया, हाथी के सिर को ज्ञान, सूंढ़ को ऊं का प्रतीक माना गया है. दस दिन के उत्‍सव के बाद गणपति का विसर्जन किया जाता है. यह त्योहार 'कैलाश पर्वत' से अपनी मां देवी पार्वती के साथ भगवान गणेश के अवतरण का प्रतीक है. 

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष? जानिए श्राद्ध करने की सभी तिथियां

गणेश मूर्ति विसर्जन तारीख (Ganesh Murti Visarjan Date)
गणपति स्थापना 31 अगस्‍त को होगी और विसर्जन 9 सितंबर को किया जाएगा. इस दिन ही अनंत चतुदर्शी तिथि भी रहती है. गणेश विसर्जन के साथ ही 15 दिनों का पितृ पक्ष शुरू हो जाता है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement