Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

February 2024 Festival Calendar: बसंत पंचमी से लेकर माघ अमावस्या तक फरवरी मे पड़ रहे हैं ये बड़े त्योहार, नोट कर लें तारीख

February Festival Dates 2024:

Latest News
February 2024 Festival Calendar: बसंत पंचमी से लेकर माघ अमावस्या तक फरवरी मे पड़ रहे हैं ये बड़े त्योहार, नोट कर लें तारीख

February Festival Dates 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म में प्रत्येक तिथि का खास महत्व होता है. प्रत्येक महीने में कई सारे व्रत व त्योहार (February Festival) होते हैं. साल 2024 में जनवरी का महीना खत्म होने वाला है और अब फरवरी की शुरुआत होने वाली है. फरवरी में बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024) से लेकर माघ अमावस्या तक कई त्योहार हैं. चलिए आपको फरवरी महीने में पड़ने वाले बड़े धार्मिक अनुष्ठानों (February Festival Dates 2024) के बारे में बताते हैं. साथ ही फरवरी में होने वाले ग्रह गोचरों के बारे में भी बताते हैं.

फरवरी 2024 के व्रत त्योहार (February 2024 Festival Calendar)
6 फरवरी 2024, मंगलवार, षटतिला एकादशी
7 फरवरी 2024, बुधवार, प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
8 फरवरी 2024, गुरुवार, मासिक शिवरात्रि
9 फरवरी 2024, शुक्रवार, माघ अमावस्या
13 फरवरी 2024, मंगलवार,  कुम्भ संक्रांति

महाशिवरात्रि कब है? जानिए इस दिन का महात्म्य, कैसे करें पूजा महादेव होंगे प्रसन्न

14 फरवरी 2024, बुधवार बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
20 फरवरी 2024, मंगलवार, जया एकादशी
21 फरवरी 2024, बुधवार, प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
24 फरवरी 2024, शनिवार, माघ पूर्णिमा व्रत
28 फरवरी 2024, बुधवार, संकष्टी चतुर्थी

फरवरी महीने के ग्रह गोचर (February 2024 Grah Gochar)
1 फरवरी 2024, गुरुवार, बुध का मकर राशि में गोचर
5 फरवरी 2024, सोमवार, मंगल का मकर राशि में गोचर
8 फरवरी 2024, गुरुवार, बुध मकर राशि में अस्त
11 फरवरी 2024, रविवार, शनि कुंभ राशि में अस्त
12 फरवरी 2024, सोमवार शुक्र का मकर राशि में गोचर
13 फरवरी 2024, मंगलवार, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर
20 फरवरी 2024, मंगलवार बुध का कुंभ राशि में गोचर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement