Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Body Part Twitching : आंख के साथ-साथ फड़कते हैं ये अंग भी, जानिए क्या संकेत देते हैं

कई बार हमारी आंखें या लिप्‍स अचानक से फड़कने (Eyes or Lips Twitching ) लगते हैं. ऐसा होने का साइंटिफिक रीजन (Scientific Reason ) भी होता है लेकिन ज्‍योतिष शास्‍त्र (Jyotish Shastra) क्‍या कहता है, चलिए जानें;

Latest News
Body Part Twitching : आंख के साथ-साथ फड़कते हैं ये अंग भी, जानिए क्या संकेत देते हैं

बार-बार शरीर के अंगों का फड़कना देता है इस बात का संकेत

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शरीर के अंगों में सबसे ज्‍यादा आंखें ही फड़कती हैं, लेकिन कई बार होंठ से लेकर भौंएं, नाक-कान और मस्तिष्‍क भी फड़कते हैं. एस्‍ट्रोलॉली में अंगों के फड़कने के आधार पर कई संकेत बताए गए हैं. तो चलिए जानें कि ज्‍योतिष के अनुसार किस अंग के फड़कने का क्‍या संकेत होता है. 

दाईं आंख फड़कने का मतलब
दाईं आंख फड़कना शुभ होता है. ये शुभ सूचना लाता है लेकिन दाईं आंख लगातार फड़कती रहे तो इसका मतलब है आप किसी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. वहीं बाएं आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Mole Sign: शरीर पर इस जगह है तिल तो अचानक होगा भाग्योदय  

होंठ फड़कना 
ऊपरी होंठ फड़कने लगे तो इसका मतलब है आपके शत्रु अब आपसे पंगा नहीं लेंगे. अगर दोनों होंठ फड़क रहे तो इसका मतलब है कि आपको कोइ सुख संदेश मिलेगा. कई बार ये भोजन के न्‍योते का भी संकेत देता है. 
 
हथेली का फड़कना 
हथेली फड़के का मतलब है आपका दिया गया उधार वापस आएगा या आपको धन की कहीं से प्राप्ति होने वाली है. अगर हथेली के किसी एक हिस्‍से में फड़फड़ाहट हो रही है तो ये किसी विपत्त्ति में फंसने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें: B Name Personality Traits: नाम का पहला अक्षर है B तो जानिए इनकी लाइफ से जुड़े कई राज

भौंहों के फड़कने का अर्थ
अगर आपकी दोनों भौंहें फड़कने लगें तो ये संकेत है कि आपकी कोई लंबे समय अधूरी रही मनोकामना पूरी होने वाली है. अगर दोनों भौंहों के बीच फड़कन महसूस हो रही तो ये आपका खोया प्‍यार वापस पाने या प्‍यार में पड़ने का संकेत है. 


मस्‍तक के फड़कने का अर्थ
अगर आपके सिर में फड़कन हो रही तो ये दर्शाता है कि आप किसी यात्रा पर जाएंगे. सिर के मध्‍य भाग में फड़कन महसूस होना धन तो माथे पर फड़कन नौकरी में प्रमोशन का संकेत है. 

नाक का फड़कना 
नाक के नथुने अगर फड़क रहे तो इसा मतलब है आप बीमार होने वाले हैं. कई बार ये वाद-विवाद का भी संकेत देता है. 

कान का फड़कना 
बाएं कान फड़कने का मतलब है आपको कोई अपना याद कर रहा है. वहीं दाएं कान के फड़कने का मतलब होता है नौकरी से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिलना होता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement