Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Diwali Upay: दिवाली पर सूर्य उगने और डूबने के बाद कर लें ये काम, धन-दौलत से भर जाएगा घर

Diwali 2022 Morning Upay: दिवाली के दिन सूर्योदय से पूर्व कुछ काम अगर आपने कर लिए तो धन से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाएगी.

Latest News
Diwali Upay: दिवाली पर सूर्य उगने और डूबने के बाद कर लें ये काम, धन-दौलत से भर जाएगा घर

दिवाली पर सूर्य उगने और डूबने के बाद कर लें ये काम, धन-दौलत से भर जाएगा घर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः दिवाली (Diwali) पर मां लक्ष्मी और गणपति की पूजा (Maa Laxmi-Ganpati Puja) के साथ ही कुछ उपाय (Tricks) जरूर करने चाहिए क्योंकि ये दिन ऐसा है जब आपके किए गए उपाय जरूर फलीभूत होते हैं. यहां आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो दिवाली की सुबह-शाम (Diwali Morning- Evening Upay) करने से धन से जुड़ी समस्या (Money Problem) को दूर करते हैं और कर्ज का बोझ कभी नहीं चढ़ता (Debt Burden Never Rises).

इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को है और इस दिन भोर में उठकर कुछ उपाय जरूर कर लें. ब्रह्म मुहूर्त में किए गए ये उपाय आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होने देंगे. तो चलिए जानें भारे में किन उपायों को करना आपको कष्ट से मुक्त कर देगा. 

यह भी पढ़ें ः दिवाली की संपूर्ण पूजा विधि-स्त्रोत और मंत्र, जानें पूजा सामग्री से प्रदोषकाल मुहूर्त तक सब कुछ  

इन उपाय को सूर्य उगने से पूर्व कर लें

  • दिवाली की सुबह सूर्य उगने से पूर्व अपने घर और आसपास की सफाई कर दें. मुख्यद्वार पर सरसों के तेल का दीप जला दें और फूल से सजा दें. ध्यान रहें मुख्य द्वार के आसपास जूतें-चप्पल न हों. 
  • भोर में सफाई के बाद स्नान कर पूजा करें और मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी के लिए घर में गंगाजल का झिड़काव कर दें. 

सूर्य डूबने के साथ ही करें ये उपाय

  • दिवाली पर सूर्य के छुपते ही पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं और जल चढ़ाकर आ जाएं. साथ ही इस दिन लोहे की कोई भी चीज पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. चाहे वह कील ही क्यों न हो.

यह भी पढ़ेंः Diwali: गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा लेने से पहले जान लें ये नियम, सूंड से मुद्रा और दिशा तक जानें सब कुछ ...

  • शाम के समय सबसे पहले मुख्यद्वार पर दीपक जलाएं और वहां रंगोली बनाएं साथ ही मां लक्ष्मी के पद चिन्ह कुमकुम से जरूर बनाएं. इसे पदचिन्ह को पूजा के कमरे तक ले आएं. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. 
  • दिवाली की शाम पूजा में समय कच्चे चने की दाल मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इससे धन संबंधी परेशानी दूर होती हैं.
  • दिवाली की शाम से मध्य रात्रि तक घर के हर कोने बाथरूम से लेकर स्टोररूम बेडरूम हर जगह सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर से दरिद्रता दूर होती है और नकारात्मक शक्तियां घर से निकल जाती हैं. 
  • दिवाली की शाम मां लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ और सुपारी जरूर रखें और पूजा पूरी होने के बाद इस गांठ को अपनी तिजोरी में रख दें . सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम और पुष्प से पूजन करें इसके बाद इसे तिजोरी में रखें. ये उपाय कर्ज से मुक्त बनाएगा. 

यह भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर पुराने दीये से होती है यमराज की पूजा, जानें नियम और विधि  

  • दिवाली के दिन इमली के पेड़ की टहनी काटकर लाएं और शाम को  मां लक्ष्मी के समक्ष रखकर अपनी मनोकामना बोलें और इसके बाद इसे  जहां धन रखते है वहां रख दें. 
  • दिवाली के दिन शमशान में शिव मंदिर जाकर वहां दूध और शहद का अभिषेक करें. इससे आपके घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी.
  • दिवाली की रात माता लक्ष्मी पूजने के समय मोती शंख या दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करें. इसके बाद दूसरे दिन उन्हें अपनी तिजोरी में रख दें. यह उपाय धन बढ़ोतरी के साथ परिवार में प्रेम की वृद्धि करता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras Katha : तो इसलिए धनतेरस पर सोना खरीदने की है परंपरा, पढ़ें ये पौराणिक कथा

  • दिवाली की अमावस्या की शाम को जरूरतमंद को भोजन कराएं और ऐसा कम से कम 21 अमावास्या तक करें. ऐसा करने से सुख- समृद्धि में वृद्धि होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement