धर्म
Diwali पर घर में कैसे लक्ष्मी पूजा करें, आसान विधि, सामग्री की लिस्ट और कुछ बातों का ध्यान रखें, सब कुछ यहां जानें
डीएनए हिंदी: Diwali Lakshmi Puja Simple Vidhi at Home and Niyam- दिवाली के दिन कई लोग लक्ष्मी पूजन (Diwali 2022) के लिए पंडित को बुलाते हैं और कई लोग खुद ही घर पर पूजन करते हैं. दोनों में कई बातों को याद रखना बहुत जरूरी है. अगर आप घर पर ही लक्ष्मी पूजन कर रहे हैं तो हम बताते हैं आसान विधि. इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा रही है. कई लोग खुद ही घर पर पूजा करते हैं, चलिए आपको पूजा की आसान सी विधि बताते हैं और किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी इसके बारे में भी बताएंगे. वैसे तो शाम का समय ही सबसे अच्छा होता है लेकिन इस साल 6 बजे के बाद के समय को शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- छोटी दिवाली कब है, इस दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करें
आसान विधि
सबसे पहले घर के ईशान कोण या उत्तर दिशा में सफाई के बाद स्वास्तिक बनाएं, अब यहां एक कटोरी चावल रखें. लकड़ी के पाट पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखें, ध्यान रहे कि माता लक्ष्मी की तस्वीर में गणेश जी और कुबेर जी की भी तस्वीर रहे. सभी मूर्तियों या तस्वीरों पर जल छिड़क कर पवित्र करें. अब कुश के आसन पर बैठकर माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी को वस्त्र,आभूषण,गंध,पुष्प,धूप,दीप,अक्षत और अंत में दक्षिणा चढ़ाएं. लक्ष्मी का मंत्र उच्चराण करके, लोहे के कुछ सामान की भी पूजा करें, फिर गणेश लक्ष्मी की आरती करें. माता लक्ष्मी सहित सभी देवी-देवताओं के मस्तक पर हल्दी,रोली और चावल लगाएं. जो भी मिठाई भोग के लिए है उसे भी चढ़ा दें, प्रसाद सभी को बांटकर भगवान का आशीर्वाद लें.
यह भी पढ़ें- कैसे मनाएं सच्ची दिवाली, क्या है इन त्योहारों का आध्यात्मिक महत्व
कुछ बातों का रखें ध्यान
यह भी पढ़ें- दिवाली पर कुछ काम करने से बचें, मां लक्ष्मी रूठ जाएंगी
यह भी पढ़ें- कब है दिवाली पूजा, कैसे करें, मंत्र, आरती और लक्ष्मी पूजन की सामग्री
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)