धर्म
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन हो गया.
Ayodhya Pujari Lakshmikant Dixit: यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले मुख्य पुजारियों में से एक लक्ष्मीकांत दीक्षित का शनिवार सुबह निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के चलते 86 वर्ष की उम्र में लक्ष्मीकांत दीक्षित ने वाराणसी में अंतिम सांस ली.
लक्ष्मीकांत पिछले काफी समय से अयोध्या में भगवान श्रीराम की आरती से लेकर भोग प्रसाद सेवा करते थे. इस साल जनवरी 2024 में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनी पुजारियों की टीम में 86 वर्षीय लक्ष्मीकांत दीक्षित भी शामिल थे.
लक्ष्मीकांत दीक्षित वाराणसी के मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य थे. इस महाविद्यालय की स्थापना काशी के यजुर्वेग्द के अच्छे विद्वानों में लक्ष्मीकांत दीक्षित की गिनती होती थी. लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजा पद्धति में भी सिद्धहस्त माने जाते थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें