धर्म
सुमित तिवारी | Oct 16, 2025, 08:17 PM IST
1.1 लाख से ज्यादा दिए

इस बार राममंदिर में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. करीब 1 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर इस साल राम नगरी को रोशन किया जाएगा. हर साल ये आंकड़ा बढ़ता ही जाता है.
2.मॉम से बने दिएं

खास बात तो ये है कि इस साल करीब 51 हजार दीपक तो पूरी तरह से मॉम से निर्मित होंगे. ऐसा इसलिए ताकि राम मंदिर में लगे पत्थरों पर कोई दाग या धब्बा न लगें.
3.रंग बिरंगी लाइटों से रोशन

इसके अलावा राम मंदिर के सभी प्रवेश मार्गों को भी रंग बिरंगी लाइटों और दीपक से सजाया जाएगा. प्रभु राम के दरबार में तथा बालक राम के दरबार में देसी घी से निर्मित विशेष दीपक जलाए जाएंगे.
4.दीपावली मनाने की तैयारी

राम मंदिर में दीपावली मनाने की तैयारी राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा की जा रही है. इस दिन राम भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का भी प्रबंध किया गया है. दिवाली के दिन रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा मंदिर जगमगा उठेगा.
5.बेहद खास

राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है अब फाइनल टच दिया जा रहा है. तो ऐसी स्थिति में इस बार की दीपावली राम मंदिर में बेहद खास होने वाली है.