Advertisement

Numerology: पहाड़ जैसे कठोर होते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, हमेशा नाक पर रहता है गुस्सा

Hard Hearted Person Mulank: हर व्यक्ति के जन्म की तारीख का उसके जीवन पर असर रहता है. किसी भी महीने की सभी तारीखों पर जन्मे लोगों का मूलांक अलग-अलग होता है, जो उनके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है. आज हम आपको उस मूलांक के लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, पहाड़ जैसे कठोर होते हैं.

Abhay Sharma | Oct 11, 2025, 02:45 PM IST

1.मूलांक 8 (Numerology 8)

मूलांक 8 (Numerology 8)
1

किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है, अंक शास्त्र में इसे शनि का नंबर माना गया है. यही वजह है कि इस मूलांक के जातक अनुशासन पसंद और न्यायप्रिय होते हैं. आइए जानें इस मूलांक के जातकों के बारे में...

Advertisement

2.गंभीर और पत्थर दिल होते हैं

गंभीर और पत्थर दिल होते हैं
2

ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के लोगों पर शनि ग्रह का प्रभाव दिखता है, इसलिए इन्हें सही और सच बातें पसंद होती है. ऐसे लोग कभी भी गलत का साथ नहीं देते. न्याय पसंद करने वाले इन्हें नियमों के विपरीत जाने वाले पसंद नहीं आता. स्वभाव से गंभीर होते हैं, इसलिए इन्हें कठोर-पत्थर दिल कहा जाता है. 

3.हमेशा नाक पर रहता है गुस्सा 

हमेशा नाक पर रहता है गुस्सा 
3

इन्हें गुस्सा बहुत अधिक आता है, कई बार इतना ज्यादा गुस्सा करने लगते हैं कि इन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. इसके कारण वह खुद के लिए भी नुकसान कर बैठते हैं. ऐसे जातक मनमानी खूब करते हैं, दूसरों की बातें यह बिल्कुल नहीं सुनते. इन्हें हर काम अपने हिसाब से करना पसंद होता है. 

4.संघर्ष से भरा होता है जीवन

संघर्ष से भरा होता है जीवन
4

इस मूलांक के लोगों को जीवन में संघर्षों भी बहुत करना पड़ता है, ये बहुत अच्छे होते हैं लेकिन फिर भी संघर्ष इनका पीछा नहीं छोड़ता है. मुश्किलों से घबराने की जगह यह मेहनत करते हैं, अपनी जिद से सफलता तक जरूर पहुंचते हैं.

5.इमोशनल नहीं होते हैं

इमोशनल नहीं होते हैं
5

इस मूलांक के लोगों को कठोर दिल माना जता है और यह बहुत आसानी से इमोशन में नहीं बहते और ना ही किसी की बातों में आते हैं. ये दिल के करीब लोगों के लिए सब कुछ लुटाने को तैयार होते हैं. इसके अलावा इन्हें अपने तरीके से जीवन जीना पसंद होता है. 

6.आत्मविश्वास से भरे होते है

आत्मविश्वास से भरे होते है
6

इनमें आत्मविश्वास भरपूर होता है. कॉन्फिडेंस की वजह से इन्हें अपने फैसलों पर विश्वास होता है. इन्हें लगता है कि जो यह सोच रहे हैं वह सही है. इसके अलावा इस मूलांक के जातक जीवन में दखलंदाजी करने वाले लोगों से यह दूर रहते हैं. 

7.ये होती हैं खूबियां

ये होती हैं खूबियां
7

पत्थर दिल तो इन्हें कहा जाता है पर ये काफी मेहनती होते हैं और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ते हैं. इतना ही नहीं यह अपना हर काम ईमानदारी और लगन से पूरा करते हैं. कोई भी काम अगर हाथ में ले लेते हैं तो उसे पूरा किए बिना नहीं मानते. 

8.Disclaimer

Disclaimer
8

Disclaimer: यह खबर सामान्य अंक ज्योतिष और ग्रह गणनाओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement