Advertisement

Numerology:अप्रैल माह की इस तारीख को जन्मे लोगों पर मेहरबान होती हैं मां लक्ष्मी, खूब खर्च करने पर भी पैसों से भरी रहती है तिजोरी

अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मतिथि और मूलांक देखकर उसके व्यक्तित्व से लेकर भविष्य तग का पता लगाया जा सकता है. इसकी वजह सभी अंकों का अपना एक अलग महत्व होता है. इसी का प्रभाव जन्म लेने वाले जातक और उसके भविष्य से लेकर जीवनसाथी तक पर पड़ता है.

नितिन शर्मा | Oct 08, 2025, 05:39 PM IST

1.कभी पैसों की नहीं होती कमी

कभी पैसों की नहीं होती कमी
1

अप्रैल माह की 20 तारीख में जन्मे लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इसकी वजह इनका मूलांक 2 और महीने का अंक 4 होना है. 

Advertisement

2.जन्म से होते हैं भाग्यशाली

जन्म से होते हैं भाग्यशाली
2

अंक ज्योतिष के अनुसार, अप्रैल माह की 20 तारीख को जन्मे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. इनका मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा और अप्रैल का चौथा महीना यानी 4 नंबर का स्वामी ग्रह राहु होता है. इन दोनों की ग्रहों की कृपा 20 तारीख में जन्मे लोगों पर होता है.

3.समझदार और गुप्त होते हैं ये लोग

समझदार और गुप्त होते हैं ये लोग
3

20 तारीख में जन्मे लोग बहुत ही गुप्त, व्यवहारिक और समझदार होते हैं. ये प्लानिंग करने में बेहद पारंगत होते हैं. इन लोगों के पास कभी धन की कमी नहीं होती. धन प्रबंधन बहुत अच्छा होता है. 
ये लोग पैसा बचाने से लेकर मनी मैनेजमेंट भी माहिर होते हैं.

4.कभी खाली नहीं होती तिजोरी

कभी खाली नहीं होती तिजोरी
4

पैसों की बात करें तो 20 अप्रैल को जन्मे लोग कितना भी पैसा खर्च कर लें. इनकी तिजोरी कभी खाली नहीं होती. इसकी वजह इनका पैसे को सही जगह पर निवेश करना है. इसके साथ ही ये लोग चीजों को बहुत ही बारिकी से समझते हैं. उसके बाद करते हैं.

5.नई चीजें सीखने में रखते हैं रुचि

नई चीजें सीखने में रखते हैं रुचि
5

अंक ज्योतिष के अनुसार, 20 अप्रैल को जन्मे लोग नई चीजें सीखने में काफी रुचि रखते हैं. ये बहुत ही क्रिएटिव होते हैं. ये लोग एक समय पर इतना पैसा कमाते हैं कि इनकी कई जनरेशन बैठकर खाती हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य ग्रह-गणनाओं और सामान्य ज्योतिष पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement