Advertisement

Numerology: बहुत ज्यादा ओवरथिंकिग करते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, इस एक आदत से बिगाड़ लेते हैं अपना बनता काम

Overthinking Personality is Linked to Mulank 2: आज हम आपको अंक ज्योतिष के अनुसार, उस मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा ओवरथिंकिग करते हैं. इस कारण इन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

Abhay Sharma | Oct 18, 2025, 04:32 PM IST

1.कैसे निकालें मूलांक? 

कैसे निकालें मूलांक? 
1

आप अपनी जन्म की तारीख से अपना मूलांक पता लगा सकते हैं. इसके लिए जन्म की तारीख की संख्याओं को आपस में जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. उदहारण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति की जन्म किसी महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 1+1=3 होगा. अगर संख्या 2 आती है तो फिर इसे जोड़ा जाता है. जैसे 29 - 2+9=11, दोबारा इस संख्या को जोड़ कर जो एक संख्या निकलती है, वही आपका मूलांक है. जैसे 11- 1+1=2. 

Advertisement

2.ओवरथिंकिंग करते हैं इस मूलांक के लोग

ओवरथिंकिंग करते हैं इस मूलांक के लोग
2

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है. इस अंक का संबंध चंद्रमा से है, जो एक शीघ्रगामी है. इस मूलांक के लोग भावुक और शांत स्वभाव के होते हैं, साथ-साथ अत्यंत कल्पनाशील भी होते हैं. बता दें कि इस मूलांक के जातक ओवरथिंकिंग भी बहुत ज्यादा करते हैं. 

3.कूट-कूट के भरी होती है क्रिएटिविटी  

कूट-कूट के भरी होती है क्रिएटिविटी  
3

अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मूलांक 2 के जातकों में क्रिएटिविटी कूट-कूट कर भरी होती है और इन लोगों के मन में हमेशा कोई-न-कोई नया विचार आता रहता है, जिसे ये जीवन में भी उतारने का प्रयास करते हैं. इस मूलांक के लोग इस एक गुण की वजह से अपने जीवन में सफलता भी हासिल करते हैं और लोगों के मन में जगह बनाते हैं.

4.आकर्षक पर्सनालिटी

आकर्षक पर्सनालिटी
4

इसके अलावा अंक ज्योतिष के अनुसार प्रेम और सौंदर्य के क्षेत्र में ये हमेशा आगे रहते हैं. इतना ही नहीं इनकी पर्सनालिटी के चलते दूसरे लोग जल्दी इनकी ओर आकर्षित होने लगते हैं और अपने इन्हीं गुणों के चलते ये लोग जल्दी दोस्त बना लेते हैं. 

5.होती हैं ये कमियां 

होती हैं ये कमियां 
5

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 के जातक किसी भी विषय को लेकर बहुत ज्यादा सोचते भी हैं और यह लोग एक ही विषय पर लंबे समय तक नहीं सोचते और न ही एक विषय पर बहुत ज्यादा देर तक टिके रह पाते हैं. इसके अलावा भावुक होने के कारण यह लोग छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा बैठते हैं और नाराज हो जाते हैं. 
 

6.निर्णय  नहीं ले पाते हैं

निर्णय  नहीं ले पाते हैं
6

इसके अलावा अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के जातक जल्दी से किसी भी चीज के बारे में निर्णय भी नहीं ले पाते. इसके अलावा इन लोगों में आत्मविश्वास की भी थोड़ी कमी पाई जाती है. 
 

7.Disclaimer

Disclaimer
7

Disclaimer: यह खबर सामान्य ग्रह-गणनाओं और अंक ज्योतिष पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement