Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022 : मोदक और इन फलों के बिना अधूरी रह जाएगी गणेश चतुर्थी की पूजा

Ganesh Chaturthi 2022: बुधवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव में भगवान गणेश की पूजा में मोदक, सिंदूर, गन्ना, केला और दूर्वा चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. इस रिपोर्ट में पढ़ें भगवान भगवान गणेश की पूजा में इन चीजों को शामिल करना कितना आवश्यक है.

Ganesh Chaturthi 2022 :  मोदक और इन फलों के बिना अधूरी रह जाएगी गणेश चतुर्थी की पूजा
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: देश भर में गणेश जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है. कल यानी 31अगस्त से गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व शुरू हो रहा है. हिंदी पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि को गणेश जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है. इस शुभ दिन पर भगवान गणेश की स्थापना कर उनकी पूजा की जाती है. मान्यता है इस शुभ दिन पर सच्चे मन से यदि आप भगवान गणेश की पूजा करते हैं तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भक्त  अपने घर पर भगवान गणेश मूर्ति की स्थापना करते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा करतें हैं. ऐसे में अगर आप भी भगवान गणेश को अपने घर लाना चाहते हैं तो भगवान गणेश को अर्पित की जाने वाली कुछ प्रिय चीजों के बारे में अवश्य जान लें जिसके बिना भगवान गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है.

यह भी पढ़ें- घर में गणेश स्थापना से पहले जान लें ये जरूरी बातें, क्या कहता है वास्तु, किस दिशा में रखें गणेश

भगवान गणेश की पूजा में इन चीजों को करें शामिल, मिलेगा लाभ

मोदक - भगवान गणेश को मोदक बेहद प्रिय है. ऐसे में गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश की पूजा में भोग लगाने के लिए मोदक को जरूर शामिल करें.

सिंदूर - श्री गणेश की पूजा (Ganesh Pooja 2022) में सिंदूर चढ़ाना भी शुभ माना जाते है. पूजा के समय श्री गणेश को सिन्दूर का तिलक लगाने से जीवन मे सुख, सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

गन्ना - श्री गणेश की पूजा में गन्ना चढ़ाना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है श्री गणेश की पूजा में गन्ना चढ़ाने से जीवन मे मिठास बनी रहती है.

केला - मान्यता है भगवान गणेश को केला भी अति प्रिय है इसलिए श्री गणेश की पूजा में केला भी चढ़ाया जाता है. श्री गणेश की पूजा में भगवान गणेश को केला हमेशा जोड़े में चढ़ाया जाता है.

दूर्वा - वैसे तो हर पूजा में दूर्वा का प्रयोग होता है लेकिन भगवान गणेश की पूजा में दूर्वा चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. भगवान गणेश की पूजा में 3 से 5 पत्तियों वाले दूर्वा का चढ़ावा उत्तम माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Ganesh Worship: क्यों कोई काम शुरू करने से पहले कहते हैं 'श्री गणेश', क्यों गणेश है रिद्धि-सिद्धि दाता

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement