Advertisement

Mahakumbh 2025: महाकुंभ अग्निकांड का कारण निकली एक कप चाय, जानें पुलिस जांच में क्या निकला

महाकुंभ के 7वें दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.

Latest News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ अग्निकांड का कारण निकली एक कप चाय, जानें पुलिस जांच में क्या निकला
Add DNA as a Preferred Source

Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिंक समागम महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देश के अलावा दुनिया के अलग अलग हिस्सों से लोग महाकुंभ में संगम पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. इनमें सिर्फ आम श्रद्धालु ही नहीं, कई वीआईपी, नेता और व्यापारी भी शामिल हैं. महाकुंभ के 7वें दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं बताया जा रहा है रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे. वे 28 या 29 जनवरी मौनी अमावस्या के अवसर महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ की व्यवस्था का जायजा लेंगे. वहीं 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं. प्रधानमंत्री भी संगम में स्नान करेंगे. 

महाकुंभ में 10 लाख कल्पवासियों ने लगाई डुबकी

महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. आज महाकुंभ में 10 लाख कल्पवासियों ने डुबकी लगाई है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.

LIVE BLOG

  • 19 Jan 2025, 23:01 PM

    महाकुंभ मेला पुलिस बोली- 40 झोपड़ी और 6 टेंट जले, एक आदमी हुए घायल

    महाकुंभ मेला में रविवार को दोपहर बाद लगी भीषण आग पर महाकुंभ मेला पुलिस की प्राथमिक जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोपहर 4.10 बजे गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट की रसोई में छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते समय अचानक गैस लीक हो गई, जिससे उस सिलेंडर में आग लग गई. इससे वहां रखे दो अन्य सिलेंडरों में विस्फोट हो गया और आग फैलती चली गई. पुलिस का कहना है कि आग की चपेट में आकर घासफूस की 40 झोपड़ी और संजीव प्रयागवाल केे 6 टेंट जल गए हैं, जबकि एक व्यक्ति जसप्रीत झुलसकर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    Press Note

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 19:55 PM

    महाकुंभ अग्निकांड: अखिलेश बोले- फिर ना हो ऐसी दुर्घटना, सुनिश्चित करे सरकार


    महाकुंभ में गीताप्रेस के शिविर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद टेंटसिटी में भीषण अग्निकांड हुआ है. सेक्टर-19 में हुए इस हादसे में दो दर्जन टेंट चल गए हैं. इसमें एक संन्यासी के शिविर में रखे एक लाख रुपये के नोट भी जल गए हैं. रेस्क्यू टीमों ने आग के दौरान करीब 500 लोगों को बचाया है. उधर, इस अग्निकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,'महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए.' उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा को फोन करके पूरी घटना की जानकारी ली है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 17:21 PM

    अगले महीने आएंगे पीएम मोदी, सीएम योगी ने दिया न्योता


    प्रयागराज में महाकुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगम में स्नान करने आएंगे. महाकुंभ मेले में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता दिया है. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री 8 या 9 फरवरी को महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं और संगम में स्नान भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे अमृत स्नान से पहले हेलिकॉप्टर से तैयारियों का जायजा भी लिया है. उन्होंने कहा कि इस समय महाकुंभ में 1 करोड़ से ज्यादा लोग मौजूद हैं. महाकुंभ का एक ही संदेश है कि एकता से ही देश की अखंडता बनी रहेगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 17:09 PM

    महाकुंभ के बीच टेंट में लगी आग

    प्रयागराज महाकुंभ में झूंसी इलाके में रेलवे पुल के नीचे टेंट में सिलेंडर फटने से आग लग गई. यहां फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. अग्निशमन बल ने कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 14:02 PM

    महाकुंभ में आईआईटी बाबा को अखाड़े से किया गया निष्कासित

    महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह को   जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है. अभय सिंह को शनिवार के दिन जूना अखाड़े से निष्कासित किया गया है. अखाड़ा ने गुरु के प्रति अपशब्दों बोलने की वजह से आईआईटी बाबा को निष्कासित कर दिया. जून अखाड़ा ने आईआईटी बाबा के अखाड़ा या शिविर और उसके आस-पास आने पर भी रोक लगा दी है. इसका दावा जूना अखाड़े के सचिव हरि गिरि ने किया है. अखाड़े का कहना है कि संन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है. इसका पालन न करने वाला व्यक्ति संन्यासी नहीं बन सकता. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 14:01 PM

    तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गये हैं. संगम क्षेत्र में सीएम ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इसके बाद महाकुंभ समागम को सफल बनाने के लिए सीएम से अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिये. सभी व्यवस्थाओं को सही बनाएं रखने पर जोर दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 13:03 PM

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे महाकुंभ

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे. सीएम ने यहां त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की. यहां चल रहे धार्मिंक आयोजनों में हिस्सा लिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 11:37 AM

    महिलाओं के लिए नागा संन्यास दीक्षा शुरू 

    महाकुंभ में आज से महिलाओं के लिए नागा संन्यास दीक्षा शुरू हो गई है. गुरु परंपरा के अनुसार, दीक्षा के लिए नागा महिला संन्यासी को भी परीक्षा से प्रक्रिया गुजरना होता है. इसी के बाद महिलाओं को भी आध्यात्मिकता के उच्चतम स्तर पर पहुंचाने और नागा संन्यास परंपरा में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया जाता है. महिला नागा संन्यासी दीक्षा 26 और 27 जनवरी को भी जारी रहेगी. इस बार करीब 1000 से भी ज्यादा महिलाएं नागा संन्यासी दीक्षा ले सकती हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 9:36 AM

    महाकुंभ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    आज महाकुंभ के सातवें दिन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाकुंभ पहुंचेंगे. दूसरे स्नान अमृत स्नान से पहले सीएम योगी का यह महाकुंभ में दौरा होगा. इस दौरान सीएम साधु संतों से मुलाकता करेंगे. इसके साथ ही मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि मौनी अमावस्या पर 9 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ आने की संभावना है. भारी संख्या में लोग तीसरे अमृत स्नान पर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Jan 2025, 9:36 AM

    महाकुंभ पहुंची शबनम शेख

    अयोध्या तपस्वी शबनम शेख महाकुंभ के सेक्टर 16 स्थित अयोध्या तपस्वी छावनी पहुंची. वह शबनम शेख मूलरूप से बस्ती की रहने वाली हैं. उनका परिवार मुंबई में रहता है. शबनम कई भाषाओं की जानकार हैं. इसके साथ ही शबनम संगम में डुबकी लगाएंगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement