धर्म
महाकुंभ के 7वें दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिंक समागम महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देश के अलावा दुनिया के अलग अलग हिस्सों से लोग महाकुंभ में संगम पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. इनमें सिर्फ आम श्रद्धालु ही नहीं, कई वीआईपी, नेता और व्यापारी भी शामिल हैं. महाकुंभ के 7वें दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं बताया जा रहा है रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे. वे 28 या 29 जनवरी मौनी अमावस्या के अवसर महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ की व्यवस्था का जायजा लेंगे. वहीं 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं. प्रधानमंत्री भी संगम में स्नान करेंगे.
महाकुंभ में 10 लाख कल्पवासियों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. आज महाकुंभ में 10 लाख कल्पवासियों ने डुबकी लगाई है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
महाकुंभ मेला में रविवार को दोपहर बाद लगी भीषण आग पर महाकुंभ मेला पुलिस की प्राथमिक जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोपहर 4.10 बजे गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट की रसोई में छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते समय अचानक गैस लीक हो गई, जिससे उस सिलेंडर में आग लग गई. इससे वहां रखे दो अन्य सिलेंडरों में विस्फोट हो गया और आग फैलती चली गई. पुलिस का कहना है कि आग की चपेट में आकर घासफूस की 40 झोपड़ी और संजीव प्रयागवाल केे 6 टेंट जल गए हैं, जबकि एक व्यक्ति जसप्रीत झुलसकर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है. अभय सिंह को शनिवार के दिन जूना अखाड़े से निष्कासित किया गया है. अखाड़ा ने गुरु के प्रति अपशब्दों बोलने की वजह से आईआईटी बाबा को निष्कासित कर दिया. जून अखाड़ा ने आईआईटी बाबा के अखाड़ा या शिविर और उसके आस-पास आने पर भी रोक लगा दी है. इसका दावा जूना अखाड़े के सचिव हरि गिरि ने किया है. अखाड़े का कहना है कि संन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है. इसका पालन न करने वाला व्यक्ति संन्यासी नहीं बन सकता.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गये हैं. संगम क्षेत्र में सीएम ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इसके बाद महाकुंभ समागम को सफल बनाने के लिए सीएम से अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिये. सभी व्यवस्थाओं को सही बनाएं रखने पर जोर दिया.
महाकुंभ में आज से महिलाओं के लिए नागा संन्यास दीक्षा शुरू हो गई है. गुरु परंपरा के अनुसार, दीक्षा के लिए नागा महिला संन्यासी को भी परीक्षा से प्रक्रिया गुजरना होता है. इसी के बाद महिलाओं को भी आध्यात्मिकता के उच्चतम स्तर पर पहुंचाने और नागा संन्यास परंपरा में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया जाता है. महिला नागा संन्यासी दीक्षा 26 और 27 जनवरी को भी जारी रहेगी. इस बार करीब 1000 से भी ज्यादा महिलाएं नागा संन्यासी दीक्षा ले सकती हैं.
आज महाकुंभ के सातवें दिन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाकुंभ पहुंचेंगे. दूसरे स्नान अमृत स्नान से पहले सीएम योगी का यह महाकुंभ में दौरा होगा. इस दौरान सीएम साधु संतों से मुलाकता करेंगे. इसके साथ ही मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि मौनी अमावस्या पर 9 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ आने की संभावना है. भारी संख्या में लोग तीसरे अमृत स्नान पर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे.