राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें.
डीएनए हिंदीः आज शुक्रवार का दिन सभी राशियों का मिलाजुला रहेगा. किसी को क्रोध तो किसी को धोखे से सावधान रहने की जरुरत होगी. चलिए जानें आज आपकी राशि के लिए दिन कैसा बीतने वाला है.
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी जैसी छवि रहेगी अंदर से उसके उलट होगी. दिन के आरंभ से परिस्थियों को भली भांति जानते हुए भी बेकार में चिंता करेंगे. मध्यान तक का समय सोच विचार में बीतेगा अन्य लोगो से स्वयं की तुलना करने पर निर्धनता का अहसास दुखी करेगा लेकिन आज कई दिनों से चल रही आर्थिक विषमताएं कुछ कम होंगी कार्य क्षेत्र पर सोची हुई योजना में सफलता मिलने से आज धन लाभ कम होगा लेकिन भविष्य के लिये नए आय के मार्ग विकसित होंगे. सहकर्मियो से काम निकालने के लिये क्रोध का सहारा लेना पड़ेगा जिससे अशांति तो होगी लेकिन काम जल्दी बन जायेगा. घरेलू सुख साधनों की पूर्ति करने के लिये अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी लड़ झगड़ कर उत्तरदायित्व की पूर्ति कर ही देंगे. सेहत ठीक रहेगी लेकिन थोड़े से काम से अधिक थकान बनेगी.
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी आपके लिये परिस्थिति अनुसार अनुकूल बना हुआ है लेकिन मन किसी अरिष्ट की आशंका से दिन भर भयभीत रहेगा जिसके कारण खुलकर व्यवहार नही कर पाएंगे. कार्य क्षेत्र पर लाभ हानि बराबर रहेगी आज के दिन जितनी प्राप्ति हुई उसकी खुशी की जगह जो नही मिल सका उसका शोक करेंगे. नौकरी पेशाओ को पूर्व में की किसी गलती के कारण भय बना रहेगा मन मे शंका रहने के कारण काम तो करेंगे लेकिन अनिर्णय की स्थिति असमंजस में रखेगी. गर्म वस्तु अथवा बिजली संबंधित व्यवसाय से अच्छा लाभ पाया जा सकता है. सरकारी कार्यो में निर्विरोध सफलता मिल सकती है लापरवाही ना करें. घर का वातावरण सुखोपभोगी रहेगा जल्दी से कोई मेहनत करने के लिये तैयार नही होगा जिससे जिद बहस की स्थिति बनेगी. आज जल्दी से किसी की बातो में ना आये धोखा खा सकते है. पेट दर्द अथवा शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी.
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपको मानसिक रूप से प्रसन्न रखेगा. दिन भर थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव लगा रहेगा लेकिन बीच बीच मे मनोनुकूल प्रसंग बनते रहने से परेशानियों से ध्यान भटकने पर ज्यादा अनुभव नही होंगी. कार्य क्षेत्र पर आज आपका अनुभव विवेक भी ज्यादा प्रभाव नही दिखा पायेगा ऊपर से व्यावसायिक एवं जमीन जायदाद के मामलों में संतान का दखल होने से अपनी क्षमता में कमी अनुभव करेंगे. धन की आमद के लिये किसी अन्य के निर्णय का इंतजार करना पड़ेगा इसके बाद भी जितनी आशा लगाए थे उससे कम ही होगी. घरेलू वातावरण में वैर विरोध के बाद भी सुख की अनुभूति होगी परिजन अपनी बात मनवाने के लिये अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगे. उत्तम भोजन मिष्ठान के साथ आभूषण नवीन वस्त्र मिलेंगे. पेट की गैस चढ़ने पर कोई गंभीर रोग होने की गलत फहमी हो सकती है.
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन भी परिस्थितियां प्रतिकूल रहने वाली है शरीर साथ ना देने के कारण दिन के आरम्भ से ही कार्यो में विलंब होने लगेगा जिसे मध्यान बाद तक व्यवस्थित नही कर पाएंगे. कार्य क्षेत्र पर भी धीमी गलती से कार्य करने पर किस न किसी रूप में हानि उठानी पड़ सकती है. नौकरी पेशाओ को अधिकारियों की फटकार सुन्नी पड़ेगी लेकिन आज कार्यो के प्रति असमर्थता ही रहेगी धन की आमद बहुत धीमी गति से होगी इसके विपरीत खर्च निरंतर लगे रहने से धन संबंधित समस्या बनेगी किसी से उधार लेने की योजना भी बनाएंगे लेकिन अंत समय मे टाल भी सकते है. घरेलू वातावरण भी आज धन एवं सदस्यों के लापरवाह आचरण के कारण मानसिक अशांति बढ़ाने वाला रहेगा. आज किसी से वादा न करें अन्यथा वचन भंग हो सकता है. उपकरणों से सावधानी बरतें.
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए लाभ वाला रहेगा जिस भी कार्य की योजना बनाएंगे परिस्थिति स्वतः ही उसके अनुकूल बनती चली जायेगी प्रतिकूल परिस्थिति होने पर भी अपने मधुर व्यवहार से अनुकूल बनाने की क्षमता रखेंगे. कार्य व्यवसाय से आज एक से अधिक मार्ग से धन लाभ होगा साथ ही किसी मित्र परिचित से उपहार सम्मान का लाभ भी मिलने की संभावना है. सहकर्मी कुछ समय के लिये जिद या मनमानी करेंगे लेकिन स्थिति को भय दिखाकर ठीक कर लेंगे. किसी कुटुम्बी कारणों से मन मे भय रहेगा परन्तु कुछ देर के लिये ही. स्त्री पक्ष से आकस्मिक लाभ के योग बन रहे है इनसे व्यवहारिकता में कमी ना आने दें. मौज शौक के लिये पर्यटन की योजना बनेगी शीघ्र ही इस पर खर्च भी करेंगे. सेहत आज ठीक ठाक ही रहेगी.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिये मिश्रित फलदायक रहेगा विद्या बुद्धि में थोड़ी कमजोरी रहेगी. आर्थिक योजनाओ को लेकर भी भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी शत्रु पक्ष के विरोध का भी सामना होने पर मन मे शोक संताप होगा लेकिन आरम्भिक परेशानियों का परिणाम आगे सकारात्मक ही मिलेगा. कई दिनों से चल रही धन संबंधित उलझनों में कमी आएगी. कार्य क्षेत्र पर आज वातावरण सहायक मिलेगा जिससे अधूरे कार्यो को गति दे कर आय के मार्ग खोलेंगे. अधूरे सरकारी कार्य भी ले देकर पूर्ण हो सकते है आपका नरम व्यवहार इसमे सहयोग करेगा. आज संतान अथवा जीवन साथी को अकस्मात कष्ट पहुचने से धन लाभ की खुशी ज्यादा देर नही टिकेगी. स्वयं को भी जल्दबाजी में चोटादि लगने का भय है सावधान रहकर कार्य करें अन्यथा कमाया धन व्यर्थ के कार्यो में लगने के साथ मानसिक पीड़ा अलग से होगी. भाई बंधु से काम करना आसान रहेगा लेकिन धन संबंधित मामलों में आनाकानी करेंगे.
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. बुद्धि विवेक प्रचूर रहेगा फिर भी कही न कही किसी न किसी गतिरोध का सामना करना पड़ेगा. आज दिन के आरंभिक भाग में जितना शांत अनुभव करेंगे अन्य समय उससे ज्यादा मानसिक तनाव बनेगा. जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसी में रुकावट आएगी. सार्वजनिक क्षेत्र पर कोई वादा करके पूर्ण ना करने पर राजभय एवं अपमानित होने की संभावना है शत्रु वृद्धि होने से आगे के लिये कोई नई समस्या भी बनेगी. कार्य क्षेत्र पर परिस्थिति कुछ देर के लिये ही अनुकूल बनेगी आकस्मिक धन अथवा अन्य लाभ के साथ सम्मान भी मिलेगा लेकिन ज्यादा देर टिकेगा नही. आवश्यकता पड़ने पर परिजन से आर्थिक सहायता मिल जाएगी लेकिन समय मुश्किल से ही कोई दे पाएगा. सेहत वैसे तो आज ठीक ही रहेगी फिर भी अकस्मात होने वाली घटनाएं डराएगी शरीर को जोखिम में डालकर कोई काम ना करें.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा रहेगा आज आप पहले से जो योजना बनाएंगे उसे अंत समय मे अन्य कारण से निरस्त करना पड़ेगा अकस्मात आने वाले अथवा पुराने अधुरे कार्यो से असुविधा होगी लेकिन मान हानि के डर से पहले करने पड़ेंगे. आज किसी सरकारी कार्य मे उलझन बढ़ने का भय भी रह सकता है. लेकिन किसी का सहयोग मिलने से इससे निजात मिल जाएगी. कार्य क्षेत्र पर दिन भर झंझट लगे रहेंगे शत्रु द्वारा मानसिक पीड़ा मिलेगी फिर भी आज विद्या के प्रभाव से सम्मान एव संतान का सुख मिलने से मानसिक राहत अनुभव करेंगे. लोग आज आपकी प्रसंशा अवश्य करेंगे लेकिन इसके पीछे उनका निजी स्वार्थ छुपा होगा चाहे फिर घर के सदस्य ही क्यो ना हो बिना मतलब कोई भी स्नेह नही देगा. शरीर मे आज कोई न कोई कष्ट बना रहेगा जोखिम वाले कार्यो में अधिक सतर्कता बरते. आंखों पेट में जलन हिचकी अथवा मुख में छाले की समस्या हो सकती है.
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. प्रातः काल के समय सर भारी जैसा अनुभव करेंगे शरीर आलस्य में रहने के कारण दिनचार्य में विलंब होगा. आज अपनी तरफ से कोई गलती करने का प्रयास ना करे अन्यथा परिजन का उखड़ा स्वाभाव आपको परेशानी में डालेगा. घर मे आज मौन ही रहना बेहतर है कलह तो किसी न किसी से होगी परन्तु मौन रहने से एक पक्षीय रह जाने से ज्यादा नुकसान नही हो सकेगा. आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी लेकिन धर्म कर्म में आस्था कम रहेगी पेट संबंधित समस्या विकराल ना बने इसके लिये प्रातः काल से ही खाने पीने में सावधानी रखें अन्यथा दिन का शेष भाग दुविधा में बीतेगा. कार्य व्यवसाय में भी आज गतिरोध का सामना करना पड़ेगा धन लाभ होते होते हाथ से निकलेगा फिर भी संध्या तक आवश्यकता से थोड़ा कम लेकिन होगा जरूर. पारिवारिक वातावरण थोड़ा रूखा रहेगा भाई बंधुओ का विरोध जिस कार्य मे देखना पड़े बाद में उससे कुछ ना कुछ लाभ ही होगा. नेत्र रोग हो सकता है.
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा आपके मन मे विविध योजनाए लगी रहेंगी रोजगार को लेकर भ्रमण भी करना पड़ेगा लेकिन अधिकांश मामलों में असफलता ही मिलेगी फिर भी दिनभर की गतिविधयों का आंकलन संध्या के समय मन को संतोष ही देगा. कार्य क्षेत्र पर आज सीधे मार्ग की जगह अनैतिक कार्यो से शीघ्र लाभ होने के आसार रहेंगे एकल व्यवसाय की जगह भागीदारी के कार्यो में झंझट कम और आय ज्यादा मिलेगी. नौकरी पेशाओ को किसी कार्य से भागदौड़ करनी पड़ेगी इसका लाभ शारीरिक कष्ट की तुलना में कम ही मिलेगा. आज जल्दबाजी से बचे अन्यथा जहां से थोड़ा बहुत लाभ मिलना है वहां से निराश होना पड़ेगा साथ ही काम को दोबारा करना पड़ सकता है. सिर अथवा पैर में चोट लगने का भय है वाहन चलाने में सावधानी बरतें शारीरिक चमक भी आज फीकी रहेगी. दाम्पत्य जीवन मे सुख की कमी अनुभव करेंगे फिर भी काम चलता रहेगा.
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये धन धान्य वृद्धि कारण रहेगा. मौज शौक मनोरंजन पर खर्च भी राजसी करेंगे लेकिन पारिवारिक एवं व्यक्तिगत खुशी आज सर्वोपरि रहने के कारण खर्च अखरेंगे नही. आज किसी न किसी कारण से अपने स्थान से दूर रहने के योग बन रहे है लेकिन इसका आर्थिक लाभ नही मिल पायेगा. कार्य क्षेत्र पर आपका व्यवहार लापरवाह रहेगा जिसका फायदा प्रतिस्पर्धी अवश्य उठाएंगे आवश्यक कार्यो के लिये भी सहयोगियों के ऊपर निर्भर रहने से लाभ में कमी देखने को मिलेगी फिर भी संतोषजनक हों जाएगा. आज मनोरंजन को सीमित दायरे में रह कर ही करें अन्यथा संकट में पढ़ सकते है. घरेलू वातावरण इच्छानुकूल रहेगा पति पत्नी में मामूली नोक झोंक के बाद संबंधों में पहले से अधिक भावुकता आएगी प्रेम प्रसंगों में भी आत्मीयता का अनुभव करेंगे लेकिन ध्यान रखे आज लोग आपके नरम व्यवहार का अनुचित लाभ उठाने से चूकेंगे नही.
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन प्रत्येक क्षेत्र में कुछ ना कुछ अभाव ही बनाएगा. जिस कार्यो को करने का प्रयास करेंगे उसकी सफलता संदिग्ध दिखने पर मन मे हानि का डर लगा रहेगा फिर भी आज आप चैन से बैठने वाले नही. रोजगार के क्षेत्र में कुछ न कुछ प्रयोग करते ही रहेंगे लेकिन परिस्थिति हाथ मे ना रहने के कारण परिणाम निराश ही करेंगे. आर्थिक निवेश टालना ही बेहतर रहेगा. पैतृक कार्यो अथवा संबंधों से मिलने वाले थोड़े बहुत लाभ को छोड़ अन्य कार्यो में सफलता के नजदीक पहुच कर खाली हाथ लौटने से मन मे नकारात्मक भाव उत्पन्न होंगे. संतान के भविष्य एवं आकस्मिक कष्ट मिलने से चिंता बढ़ेगी. पारिवारिक वातावरण में सुख तलाशेंगे लेकिन उत्तरदायित्वों की पूर्ति ना कर पाने पर दुख ही मिलेगा. शरीर मे छोटे मोटे कष्ट लगे रहेंगे लेकिन प्रकट नही करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
Prayagraj जा रही ट्रेन पर समस्तीपुर में लोगों ने किया पथराव, AC बोगी की खिड़की तोड़ घुसे यात्री
Champions Trophy 2025 से पहले विराट-रोहित पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात
ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां Liver को बनाती हैं हेल्दी, बस इस तरह करें इस्तेमाल
हरियाणा के मंत्री अनिल विज के खिलाफ एक्शन मोड में BJP, नोटिस भेजकर 3 दिन में मांगा जवाब
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की हुई लड़ाई! एक-दूसरे को मारा धक्का, देखें Video
Tips For Glowing Skin: चेहरे पर नेचुरल निखार लाएंगी खाने की ये आदतें, कील-मुंहासों की होगी छुट्टी
ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, पोस्ट किया भावुक VIDEO
कांग्रेस ने माना दिल्ली में बीजेपी हमारी वजह से जीती, हार पर मलाल जता बोले- अगर AAP और...
पेशे से वकील हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि अडानी, जानें कहां से की है वकालत की पढ़ाई
बीफ और बफ में क्या है अंतर, भारत में गोहत्या पर कब से बना सजा का प्रावधान?
दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं का क्या रहा हाल, किस्मत फूटी या चमकी?
मैथ्यू ब्रीत्जके ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, डेब्यू मैच में तोड़ दिया 47 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
Korean Skincare: कोरियन जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 सीक्रेट टिप्स
इन बॉलीवुड हसीनाओं का दिल आ गया था पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर, देखें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
कौन हैं यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिनके खिलाफ हो सकती है एफआईआर
Pritam Chakraborty का भरोसेमंद था ऑफिस बॉय, 40 लाख की चोरी के बाद भी तुरंत इसलिए नहीं कराई थी FIR
Congo Conflict: कांगो की जेल से भागे 150 कैदी, जेल में बंद सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप कर जिंदा जलाया
क्यों युवाओं में बढ़ रहे हैं Heart Attack के मामले? जानें क्या है इसकी बड़ी वजह
Diabetes का काल है ये ड्राई फ्रूट, रोज खाने से कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर
कौन हैं पूर्व CM की बेटी आरुषि निशंक? विक्रांत मैसी की फिल्म में काम दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी
Sanjay Dutt की वो गुमनाम फैन जो एक्टर के लिए छोड़ गई थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी
Explainer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा क्यों है खास, 6 प्वाइंट्स में समझें पूरा एजेंडा
Ed Sheeran ने बेंगलुरु पुलिस के स्ट्रीट परफॉर्मेंस रोकने पर तोड़ी चुप्पी, मामले पर कही ये बात
Delhi Election में BJP की जीत ने INDIA गठबंधन को किया तार-तार, शिवसेना ने उड़ाया कांग्रेस का मजाक
Crime News: संपत्ति के लिए नाती ने नाना Janardhan Rao को मौत के घाट उतारा, अरबों की दौलत के थे मालिक
पाकिस्तान की टीम में खेल चुके हैं ये 7 गैर-मुस्लिम क्रिकेटर्स, एक ने अपना लिया था इस्लाम
SA20 Final खेलने के चक्कर में इस खिलाड़ी ने छोड़ दी अपनी शादी, लेकिन फिर भी टीम नहीं जीत पाई खिताब
40 की उम्र के बाद भी रहना चाहते हैं फिट और हेल्दी? इन बातों का रखें खास ध्यान
PAK vs NZ: रचिन रवींद्र की चोट पर आया बड़ा अपडेट, बीच मैदान पर हो गए थे 'लहूलुहान'
Male Priests in Temples: मंदिरों में केवल पुरुष पुजारी ही क्यों होते हैं? जान लें इसके पीछे का कारण
Champions Trophy से पहले रोहित शर्मा ने फॉर्म में की वापसी, रविंद्र जडेजा ने बताई कप्तान की अहमियत
MP News: खुशी से युवती कर रही थी डांस, अचानक धड़ाम से गिरी नीचे हुई मौत, घटना का Video Viral
Mahakumbh 2025 Heavy Traffic: महाकुंभ में महाजाम, 35 किमी. तक लंबी लाइन में गाड़ियों की लगी कतारें
Weather Updates: Delhi-NCR में खत्म हुई ठंड या मौसम लेगा यूटर्न? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
16 की उम्र में शादी और 18 में हुआ तलाक, इस एक्ट्रेस के बच्चों को नहीं जानना कौन है पिता
रोल के लिए इस एक्टर ने छिदाए कान, घंटों जिम में बहाया पसीना, अब फिल्म की एडवांस बुकिंग पर टिकी नजर
Viral Video: Tiger से ज्यादा है मां का खौफ!, जब बाघ ने पकड़ ली बच्चे की टी-शर्ट, देखें Video
IND vs ENG Highlights: रोहित का शतक, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से धोया; टीम ने 2-0 से जीती सीरीज
मेट्रो में सो रहे लड़के के साथ लड़की ने ये क्या किया, देखते ही देखते हो गया Video Viral
मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, आज अमित शाह से हुई थी मुलाकात, समझें क्या थी वजह
गूगल मैप के चक्कर में मुसीबत में फंंसे दोस्त, गेहूं के खेत में घुस गई कार, फिर आगे हुआ भयानक हादसा
अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती में सालों पहले आई थी दरार, Rekha बनी थीं फसाद की जड़!
राजस्थान : गजब के चोर! पहले मांगी भगवान से मन्नत, फिर उड़ाए 12 लाख और कराया भंडारा
Sperm Count बढ़ाती है ये स्पेशल दाल, बस इन बातों का रखें खास ध्यान
Kangana Ranaut ने दिल्ली में BJP की जीत पर दी बधाई, Anupam Kher ने भी कही ये बात
Diabetes Remedy: सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पी लें ये पीली चीज, काबू में रहेगा ब्लड शुगर लेवल