Advertisement

कन्या और सिंह वालों को होगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें.

कन्या और सिंह वालों को होगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Aaj ka Rashifal

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदीः आज 2 सितंबर शनिवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌹-मेष राशि--🌹-उपाय--""शं शनैश्चराय नमः। ॐ हनुमते राम दूताय नमः"
आज मानसिक रूप से संतोषी ही नजर आएंगे. आज का दिन बीते समय की तुलना में बेहतर रहेगा. किसी अनुभवी की सलाह मिलने पर हिम्मत आएगी. खांसी जुखाम से पीड़ा की संभावना है. 

🌹-वृषभ राशि--🌹--उपाय-- ""ॐ सूर्य नारायणाय नमः"
आज का दिन ठीक रहेगा. सोचे समझे काम पूरे होने का सुख मिलेगा. आपकी रीती निति की सर्वत्र प्रशंसा होगी और आज आपको कोई जिम्मेदारी का काम भी सौंपा जा सकता है. शाम थोड़ा खास रहेगी. घर में परिजनों की बनी बनाई योजना पर लचीले बर्ताव के कारण पानी फेर देंगे.

🌹-मिथुन राशि--🌹-उपाय--"ॐ श्री गणेशाय नमः"
आज आपके लिए अब समय में सुधार हो रहा है लेकिन सुबह का टाइम थोडा टेंसन में बीतेगा, लेकिन जैसे जैसे वक्त आगे बढेगा. आपकी टेंशन कम होती जाएगी और शाम होते होते सफलता के साथ ख़ुशी मिलेगी.आज वर्जित कार्यों में रुचि बढ़ेगी जो सम्मान के साथ धन हानी का कारण बन सकता है,इससे दूर रहिये.
 
🌹-कर्क राशि-🌹-उपाय-""ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः"
आज अच्छा दिन है जीवनसाथी के साथ खूब जमेगी और प्रेम प्यार बढेगा  साथ साथ में कही घुमने भी जा सकते है साझेदारी के बिजनेस में लाभ मिलेगा मिलजुलकर काम करे.आज कीमती वस्तुए संभालकर रखें. परिवार में प्रसन्नाता रहेगी.

🌹-सिंह राशि -🌹उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"  
आज का दिन बहुत अच्छा है छोटे मोटे काम बन जायेगे और मित्रों का साथ भी रहेगा, लेकिन आज किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना ठीक नहीं है  अगर किसी लम्बी यात्रा का प्रोग्राम बना रहे है तो टाल दे. धन लाभ होगा.

🌹-कन्या राशि--🌹-उपाय-- "ॐ श्री गणेशाय नमः"
आज का दिन अच्छा है. शुभ दिन है संतान से सम्बंधित किसी समस्या का निवारण होगा और शुभ समाचार मिलेगा. परिवार का साथ मिलेगा.प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी.

🌹-तुला राशि--🌹-उपाय-- "" ॐ कलीं केशवाय नमः"
--आज का दिन थोडा रुको और देखो वाला दिन है. किसी भी प्रकार का उतावलेपन में कोई काम नहीं करना है और आज अपनी वाणी पर कंट्रोल करना पड़ेगा नहीं तो अपमान हो सकता है.

🌹-वृश्चिक राशि-- 🌹-उपाय--"ॐ श्री हनुमते नमः" 
आज का दिन अच्छा है जोश और उत्साह से भरा दिन है. इसलिए आज आप अपने निजी हित के काम को पहले करें और काम के मामले में किसी पर भरोसा न करें नहीं तो काम रुक सकता है.

🌹-धनु राशि--🌹-उपाय--"ॐ सूर्य नारायणाय नमः"
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. धन दायक दिन है और शुभ दिन है. आज अनेक लोगों से मिलना झुलना होगा और कुछ नए काम में रूचि बढ़ेगी. मित्रों और परिवार का सहयोग रहेगा. 

🌹-मकर राशि--🌹-उपाय-""शं शनैश्चराय नमः" ॐ हनुमते राम दूताय नमः"
आज बहुत ही शुभ दिन है अगर आपको कोई नया काम करना है तो दिन शुभ है आज ही कर ले आपको आज शुभ समाचार मिलेगा और किसी खास पद प्रतिष्ठा भी मिलेगी  धनदायक दिन है  मन में कुछ करने की उमंग रहेगी या कुछ खास प्रोग्राम बना सकते है.

🌹कुम्भ राशि--🌹--उपाय--""ॐ कलीं गोविन्दाय नमः "
आज का दिन मिले जुले फल देने वाला रहेगा. सुबह सवेरे का टाइम आपके विपरीत है और किसी से तकरार हो सकती है या कुछ हानि हो सकती है लेकिन कल से दिन पक्ष का बनता चला जायेगा. आज थोडा धेर्य से कम ले.आपका प्रिय आपको उपहार दें सकता है। आपको आचानक किसी आनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. 

🌹--मीन राशि--उपाय -" ॐ श्री गणेशाय नमः"
आज का दिन काफी हद तक तो ठीक रहेगा, लेकिन जो काम बेहद जरुरी है वो पहले ही करें नहीं तो कल के बाद से काम में रुकावट आनी शुरू हो सकती है.  चिंता भी बढ़ेगी, बस शांति से नित्य काम करे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement