Advertisement

Rashifal 14 March 2024: मकर और मीन वालों का खराब हो सकता है स्वास्थ, जानें आज सभी राशियों का भाग्यफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें...

Latest News
Rashifal 14 March 2024: मकर और मीन वालों का खराब हो सकता है स्वास्थ, जानें आज सभी राशियों का भाग्यफल

Aaj ka Rashifal

Add DNA as a Preferred Source

वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 14 मार्च 2024, गुरुवार का दिन (14 March 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का (Today Horoscope) का दिन कैसा रहेगा...

🌹-मेष राशि- उपाय-"ॐ कलीं रामाय नमः"
आज किसी भी प्रकार के उधार से बचें.लॉ की पढ़ाई कर रहे विधार्थियों के लिए दिन बेहतरीन है.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी. यात्रा मनोरंजक हो सकती है. व्यापार-व्यवसाय में नए प्रयोग किए जा सकते हैं. समय की अनुकूलता का लाभ लें. धन प्राप्ति सुगम होगी. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. कार्यभार व अधिकार में वृद्धि हो सकती है.
 
🌹-वृषभ राशि--उपाय-"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः"
आज विवाद को बढ़ावा न दें.यात्रा के योग रागेगा आज.जीवन-साथी से सामंजस्य बना रहेगा. बेवजह कहासुनी हो सकती है.खान -पान  का धयान रखें . स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. थकान व कमजोरी रह सकते हैं. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. धनहानि की आशंका है. व्यापार-व्यवसाय में धीमापन रह सकता है. आय में निश्चितता रहेगी. समय शीघ्र सुधरेगा.
 
🌹-मिथुन राशि-उपाय-"ॐ बुं बुधाय नम:"
आज मित्रों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा. यात्रा सफल रहेगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. किसी दूसरे व्यक्ति के काम में हस्तक्षेप न करें. विवाद होगा.
 
🌹-कर्क राशि-उपाय-"ॐ कलीं केशवाय नमः"
आज आत्मसम्मान बना रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. भूले-बिसरे साथियों व संबंधियों से मुलाकात होगी. कारोबार में अनुकूलता रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. प्रमाद न करें.
 
🌹-सिंह राशि-उपाय-"ॐ ह्रीं सूर्याय नम:"
आज बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. यात्रा लाभदायक रहेगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देगा. प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
 
🌹-कन्या राशि- उपाय-"ॐ सों सोमाय नम:"
आज स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. फालतू खर्च होगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. आय में कमी होगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. बेकार बातों पर बिलकुल ध्यान न दें.

🌹-तुला राशि-उपाय-"ॐ शुं शुक्राय नम:"
आज यात्रा मनोनुकूल रहेगी. नया काम मिलेगा. नए अनुबंध होंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. समय की अनुकूलता रहेगी, लाभ लें. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आय में वृद्धि होगी. जल्दबाजी न करें.
 
🌹-वृश्चिक राशि- उपाय-"ॐ अं अंगारकाय नम:"
आज कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है. योजना फलीभूत होगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. निवेश में जल्दबाजी न करें. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. रुके कार्यों में गति आएगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. प्रमाद न करें.
 
🌹-धनु राशि-उपाय-"ॐ बृं बृहस्पतये नम:"
आज अध्यात्म में रुझान रहेगा. सत्संग का लाभ प्राप्त होगा. राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. आसपास का वातावरण सुखद रहेगा भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. विवाद को बढ़ावा न दें. विवेक का प्रयोग करें. प्रमाद न करें.
 
🌹-मकर राशि-उपाय-"ॐ नमो भगवते रुद्राय"
आज भूमि-भवन व मकान-दुकान इत्यादि की खरीद-फरोख्त मनोनुकूल लाभ देगी. बेरोजगारी दूर होगी. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. भाग्य का साथ मिलेगा. चारों तरफ से सफलता मिलेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. उत्साह बना रहेगा. चिंता तथा तनाव कम होंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

🌹-कुंभ राशि-उपाय-"ॐ शं शनैश्चराय नम:"
आज कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कारोबार लाभदायक रहेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. अपनों से सहयोग प्राप्त होगा. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. लेन-देन में सावधानी रखें. धनहानि भी आशंका है.

🌹-मीन राशि- उपाय-"ॐ नमो भगवते रुद्राय"
आज स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि की आशंका बनती है, सावधानी आवश्यक है. लेन-देन में जल्दबाजी से बचें. आय बनी रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यापार-व्यवसाय की गति धीमी रहेगी.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement