Advertisement

बचत का सुनहरा मौका! इस सरकारी स्कीम में मिल रहा है 7.70% का शानदार ब्याज

अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित जगह पर लगाकर बढ़िया रिटर्न पाना चाहते हैं, तो यह स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यह सरकारी योजना न सिर्फ भरोसेमंद है बल्कि इसमें मिलने वाला ब्याज कई बैंकों की FD से भी ज्यादा है. 

राजा राम | Oct 12, 2025, 12:32 PM IST

1.निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय

निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय
1

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम इन दिनों निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है, सरकार की गारंटी और 7.70% का सालाना ब्याज.

Advertisement

2.फायदेमंद निवेश

फायदेमंद निवेश
2

मौजूदा समय में यह ब्याज दर कई निजी और सरकारी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से अधिक है, जिससे यह स्कीम एक सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प बन जाती है. 
 

3. 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत

 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत
3

इस स्कीम में आप सिर्फ 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के गुणक में राशि बढ़ाई जा सकती है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है, यानी आप अपनी क्षमता के अनुसार जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं.
 

4.किसी भी पोस्ट ऑफिस में आसानी से उपलब्ध

किसी भी पोस्ट ऑफिस में आसानी से उपलब्ध
4

NSC में सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट दोनों तरह से खाता खोला जा सकता है. यह सुविधा देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आसानी से उपलब्ध है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों निवेशक इसका लाभ उठा सकते हैं. 
 

5.मैच्योरिटी अवधि 5 साल

मैच्योरिटी अवधि 5 साल
5

योजना की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है, जिसके बाद पूरी रकम ब्याज सहित एकमुश्त वापस मिलती है. इस पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट (compounding interest) लागू होता है, यानी ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. 
 

6.NSC एक शानदार विकल्प

NSC एक शानदार विकल्प
6

टैक्स सेविंग (tax saving) के लिहाज से भी NSC एक शानदार विकल्प है. आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इसमें किए गए निवेश पर सालाना 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है. हालांकि ब्याज पर टैक्स लगता है, लेकिन इस पर कोई TDS नहीं काटा जाता. 
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement