Advertisement

तत्काल टिकट बुक करना हुआ आसान! अपनाएं ये टिप्स और तुरंत पाएं कन्फर्म सीट

दीपावली और छठ पूजा नजदीक हैं और लोग अपने गांव-घर जाने की तैयारियों में जुट गए हैं. इस समय भारतीय रेल में यात्रियों की भीड़ बहुत बढ़ जाती है. जिन लोगों ने पहले बुकिंग नहीं की, उनके लिए तत्काल टिकट बुकिंग ही आखिरी विकल्प होता है.

राजा राम | Oct 11, 2025, 02:51 PM IST

1. यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें

 यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें
1

त्योहारों के दौरान भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कन्फर्म सीट पा सकें.
 

Advertisement

2.तत्काल टिकट बुकिंग

तत्काल टिकट बुकिंग
2

हालांकि, बड़ी संख्या में लोग बिना कन्फर्म सीट के सफर करते हैं. इसलिए तत्काल टिकट बुकिंग का महत्व और बढ़ जाता है.

3.अकाउंट को आधार से वैरिफाई करना

अकाउंट को आधार से वैरिफाई करना
3

तत्काल टिकट बुक करते समय सबसे पहला कदम है IRCTC अकाउंट को आधार से वैरिफाई करना. यह अब अनिवार्य हो गया है.
 

4.मास्टर लिस्ट पहले तैयार करें

मास्टर लिस्ट पहले तैयार करें
4

बुकिंग के समय तेजी लाने के लिए मास्टर लिस्ट पहले तैयार करें, ताकि यात्री विवरण तुरंत भर सकें.

5.IRCTC eWallet का इस्तेमाल करें

IRCTC eWallet का इस्तेमाल करें
5

किराया भुगतान के लिए IRCTC eWallet का इस्तेमाल करें. यह सबसे तेज़ तरीका है और इंटरनेट स्लो होने पर भी मदद करता है.

6.टाइम का महत्व

टाइम का महत्व
6

ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग एसी क्लास के लिए यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए 11 बजे खुलती है.

7.ये टिप्स अपनाकर पा सकते हैं कन्फर्म सीट

ये टिप्स अपनाकर पा सकते हैं कन्फर्म सीट
7

इसलिए बुकिंग शुरू होने से 4-5 मिनट पहले ही IRCTC अकाउंट में लॉग-इन करें. ये आसान टिप्स अपनाकर कन्फर्म सीट मिलने के चांस काफी बढ़ जाते हैं.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement