Advertisement

99 रुपये से की बिजनेस की शुरुआत, आज 8 करोड़ रुपये का है टर्नओवर; तीन दोस्तो ने मिलकर मचाया धमाल

दुनिया के कोने-कोने में दोस्ती को लेकर अक्सर कुछ नया सुनने का मिलता है. लेकिन आज हम आपको तीन ऐसे दोस्तो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साथ स्टार्टअप शुरू किया और फिर करोड़ों रुपये का साम्राज्य बना दिया है. आइए जानते हैं कि वो तीन दोस्त कौन है और कैसे बिजनेस बनाया. 

मोहम्मद साबिर | Sep 18, 2025, 10:39 PM IST

1.किसने शुरू किया बिजनेस?

किसने शुरू किया बिजनेस?
1

मेरठ के रहने वाले अतुल्य कौशिक की ये कहानी दोस्ती की मिसाल पैदा करती है. उन्होंने बताया है कि कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं, जिनके साथ आप मिलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अतुल्य कौशिक ने 12वीं की पढ़ाई पूरी की और फिर वेल्लोर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री ली. उसके बाद गूगल पे में टेक्निकल हेड के तौर पर नौकरी की. 
 

Advertisement

2.शुरू किया पार्ट-टाइम बिजनेस

शुरू किया पार्ट-टाइम बिजनेस
2

अतुल्य कौशिक ने नौकरी के साथ-साथ पार्ट-टाइम बिजनेस भी शुरू किया. दरअसल, जब उन्हें महसूस हुआ है कि नौकरी के लिए सही जानकारी और लोगों के पास तैयारी नहीं है, तो उन्होंने mygeekmonkey.com से एक साइट शुरू की. इस वेबसाइट पर वो लोगों को नौकरी के लिए सटीक टिप्स देते थे, जिसकी पीडीएप 99 रुपये में बेचते थे. 
 

3.दोस्तो के साथ मिलकर शुरू किया फुल टाइम बिजनेस

दोस्तो के साथ मिलकर शुरू किया फुल टाइम बिजनेस
3

अतुल्य कौशिक ने फिर नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम बिजनेस शुरू कर दिया. अतुल्य ने अपने दोस्त  मनीष अग्रवाल और आशय मिश्रा के साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाया. उन्होंने माइगीकमोंकी.कॉम नाम हटाकर अपनी साइट PrepInsta नाम रख दिया. 
 

4.99 रुपये से की शुरुआत

99 रुपये से की शुरुआत
4

अतुल्य और उनके दो दोस्तो ने इसकी शुरुआत 99 रुपये से की थी. उन्होंने 99 रुपये में PrepInsta का डोमेन नेम खरीदा. साल 2019 में छोटी कंपनी की शुरुआत की और 9 महीने में 45 लाख रुपये की कमाई की. 
 

5.8 करोड़ का है टर्नओवर

8 करोड़ का है टर्नओवर
5

अतुल्य कौशिक और उनकी दोस्ती ने अपने बिजनेस में कड़ी मेहनत की और उनकी कंपनी भी तेजी से आगे बढ़ी. उनकी कंपनी 5 साल के अंदर ही 8 करोड़ रुपये का टर्नओवर पहुंच गया. उनकी साइट से 3 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी लगी है. 
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement