Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Eid Milad Un Nabi 2022 Wishes: ईद-मिलाद-उन-नबी पर अपनों को दें कुछ यूं मुबारकबाद

ईद-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद को नबी दिवस, मौलिद, मुहम्मद का जन्मदिन या पैगंबर का जन्मदिन भी कहा जाता है,इस पाक दिन पर अपनों को मुबारकबाद जरूर दें.

Latest News
Eid Milad Un Nabi 2022 Wishes: ईद-मिलाद-उन-नबी पर अपनों को दें कुछ यूं मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी मुबारक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः दुनिया भर के मुसलमानों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पवित्र पैगंबर की दया, करुणा और शिक्षाओं की याद दिलाता है. पैगंबर मुहम्मद की शिक्षा समुदाय के लिए मूल्यवान है और इस मौके पर अपनों को मुबारकबाद देना (Eid Milad un Nabi 2022 Wishes) तो बनता ही है.

इस दिन मुसलमान भाई मिलाद-उन-नबी की सभाओं का पालन करते हैं, वे पैगंबर मुहम्मद के जन्म और उनकी शिक्षाओं के आगमन को याद करते हैं, चर्चा करते हैं और जश्न मनाते हैं. सुन्नी मुसलमान इस घटना को इस्लामिक महीने रबी अल-अव्वल के 12 वें दिन , जबकि शिया समुदाय इसे रबी अल-अव्वल के 17 वें दिन मनाते हैं. इस पाक दिन पर हम ले आए हैं ख़ास मुबारकबाद की तस्वीरें और कोट्स.

ईद मिलाद उन नबी मुबारक

 

नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है,
वो मेरे मन में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है.
ईद मिलाद उन नबी मुबारक

आप महको सदा
कभी ना लगे कांटा फूल का,
मुबारक हो आपको
महीना रसूल का.
ईद मिलाद उन नबी मुबारक

ईद मिलाद उन नबी मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
बरसे आप पर खुदा की रहमत
ईद मिलाद उन नबी मुबारक

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ईद मिलाद उन नबी का दिन
हमने खुशियों का यह पैगाम भेजा है.
ईद मिलाद उन नबी मुबारक

ईद मिलाद उन नबी मुबारक
 

मदीने में फिजा ऐसी लग रही है
जन्नत जैसी हवा लग रही है
पहुंचकर मदीने में जमीन को देखा
यह जन्नत का पता लग रही है.
ईद मिलाद उन नबी मुबारक


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement