Teachers Day Wishes-Quotes : अपने टीचर्स को भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, पढ़कर छलक जाएंगी शिक्षक की आंखें

ऋतु सिंह | Updated:Sep 04, 2022, 12:48 PM IST

Happy Teachers Day Wishes-Messages and Photos : 5 सितंबर वो दिन है जब आप अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और प्‍यार का प्रदर्शन कर सकते हैं. तो देर किस बात की कल यानी सोमवार को अपने फेवरेट टीचर्स या मेंटॉर के प्रति कृतज्ञता भरे मैसेज और फोटो भेज कर उनका आशीवार्द प्राप्‍त करें.

डीएनए हिंदी: कई बार आप अपने टीचर्स के सामने अपनी भावनाओं और प्‍यार का इजहार नहीं कर पाते. ऐसे में आप शिक्षक दिवस पर दिल छू लेने वाले ये  थैंक्यू मैसेजेस (Thank You Messages), कोट्स या फोटो भेज दें. आपके इन मैसेजस को देखकर निश्चित रूप से उनके खुशी से छलक जाएंगे. 

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1962 से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन पर हुई थी. तो चलिए नीचे दिए गए मैसेज और फोटोज से आप अपने शिक्षक को हैप्पी टीचर्स डे (Happy Teachers' Day)विश करें. टीचर्स डे पर भेजने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. 

Teachers' Day Wishes कोट्स और फोटोज 

1-गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः .
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

2-गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

3-गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
Happy Teachers' Day

4-गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

5-एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

6-जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

7-ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

8-जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

9-डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू.
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

10- जल जाता है वो दीये की तरह, 
कई जीवन रौशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है. 
शिक्षक दिवस की बधाई!! 

11- सत्य और ईमानदारी की राह पर 
चलना गुरु हमें सिखाते हैं 
मुश्किलों से लड़ कर जीतना 
गुरु हमें सिखाते हैं. 

शिक्षक दिवस की बधाई!! 

12- गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day

13- अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है
गुरु कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाई है
Happy Teacher's Day

14- जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम.
Happy Teachers' Day

15- साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Teachers' Day

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर   

Teachers Day Quotes Teachers Day Speech Teachers Day 2022