Newborn Care Tips: सर्दियों में इन 5 टिप्स से करें नवजात शिशु की देखभाल, छू भी नहीं पाएगी ठंड

Aman Maheshwari | Updated:Nov 25, 2023, 08:29 PM IST

Winter Baby Care Tips

Winter Baby Care Tips: सर्दियों का मौसम न्यू बॉर्न बेबी के लिए बहुत ही नाजुक होता है. ऐसे में उनकी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए.

डीएनए हिंदीः सर्दियों के मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है. थोड़ी सी ठंड लगने से सर्दी-जुकाम और वायरल पकड़ लेता है. बड़ों के लिए सेहत का ध्यान (Winter Care Tips) रखना तो फिर भी आसान है लेकिन इन दिनों का मौसम न्यू बॉर्न बेबी (Newborn Care Tips) के लिए बहुत ही नाजुक होता है. इस मौसम में नवजात को खास देखभाल (Winter Baby Care) की जरूरत होती है. तो चलिए आपको न्यू बॉर्न बेबी के लिए विंटर केयर टिप्स (Winter Baby Care Tips) के बारे में बताते हैं. इनसे बच्चा स्ट्रॉन्ग और हेल्दी रहेगा.

सर्दियों में ऐसे करें नवजात शिशु की केयर (Newborn Care Tips In Winter)
तापमान को रखें मेंटेन

शिशु की अच्छी देखभाल के लिए तापमान को गर्म रखें. बच्चे को गर्म बनाए रखने के लिए कमरे का तापमान हमेशा अधिक रखें. कम तापमान में बेटे को ठंड लग सकती है. तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रखें.

बच्चे को रोज न नहलाएं
बच्चे को ठंड से बचाएं रखने के लिए जरूरी है कि उसे सर्दियों में रोज न नहलाएं. नवजात शिशु को एक दिन गेप के साथ नहला सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि नहलाते समय बच्चे को हवा न लगे. हल्की सी ठंड से बच्चा बीमार पड़ सकता है.

 

इन तरीकों से निकालें सफेद कपड़े का जिद्दी दाग, कपड़ों की चमक रहेगी बरकरार

शरीर को कवर करके रखें
सर्दियों में बच्चे को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं. बच्चे को फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं और गर्म कंबल में ही रखें. कैप, जैकेट और गर्म जूतों से कवर करके रखें.

स्किन का रखें ख्याल
सर्दियों में स्किन रफ और ड्राइ हो जाती है. ऐसे में शिशु की त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसा न करने पर स्किन पर खुजली, जलन और रेडनेस हो सकती है. स्किन की देखभाल के लिए बेबी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

तेल मालिश जरुर करें
बच्चे की हड्डियों की मजबूती के लिए और देखभाल के लिए तेल मालिश करना अच्छा होता है. बच्चे की मालिश के लिए आप बादाम या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. तेल मालिश के साथ ही बच्चे को हल्की धूप भी लगाएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Winter Baby Care Tips Winter Care Tips Baby Care Tips Best Baby Care Tips