Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Woolen Kurti Sale: वूलेन सूट के लिए दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में आएं, 200 रुपये में मिलेंगी स्टाइलिश कुर्तियां

Kurti Sale: सर्दियों में आपको सस्ते और स्टाइलिश-डिजाइनर सूट यानी वूलेन कुर्तियां चाहिए तो दिल्ली-एनसीआर के कुछ मार्केट में विंटर सेल आपके लिए ही हैं.

Latest News
Woolen Kurti Sale: वूलेन सूट के लिए दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में आएं, 200 रुपये में मिलेंगी स्टाइलिश कुर्तियां

Lowest Rate Kurti Offer: 200 रुपये में वूलेन सूट के लिए दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में आएं

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः सर्दियों में वूलेन सूट (Woolen Suit) की मांग बढ़ जाती हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि मांग बढ़ने से इसके रेट भी हाई हो जाते हैं. अगर आपको सस्ता, सुंदर और टिकाउ कुर्तियों (Lowest Rate Stylish Kurtiyan) का सेट चाहिए तो दिल्ली एनसीआर के कुछ मार्केट (Delhi- NCR Markets) में जरूर हो आएं. यहां आपको 200 रूपये में एक से एक गर्म सूट (Garam Suit) मिल जाएगें.

खास बात ये है कि इन बाजारों में आगर आप दो या दो से अधिक कुर्तियां लें तो 500 रूपये में तीन तक सूट ला सकते हैं. ये सूट पूरी सर्दी आपकी निकाल देंगे और बेहद गर्म भी होते हैं. रंग से लेकर डिजाइन तक सब कुछ आपको एवन क्लास का मिलेगा. 

आज विंटर सेल वाली ऐसी जगहाें के बारे में बताने जा रहें हैं जहां से केवल आप बजट में शॉपिंग ही नहीं करेंगे बल्कि ये लेटेस्ट और ट्रेंडी भी होंगे.

नोएडा के सेक्टर 22 रविवार साप्ताहिक बाजार के साथ ही नोएडा के सभी साप्ताहिक बाजार से आप ऐसी गर्म कुर्तियां ले सकते हैं. इंदिरा मार्केट से लेकर सेक्टर 27 अट्टा बाजार और ग्रेनो वेस्ट के मॉल के बाहर आपको हैंगर्स में कई जगह ऐसी कुर्तियां मिल जाएंगी. यहां आप 200 से 400 रूपये में एक से बढ़कर एक कुर्तियां और पजामी ले सकते हैं. 

200 रुपए में नोएडा संडे मार्केट से ले जाइए डिजाइनर कुर्ती-सैंडल से लेकर किचन आइटम तक सब कुछ

दिल्ली का गांधी नगर में 15 हजार से भी ज्यादा दुकानें है और यह एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट भी है. यहां आपको एक अच्छा स्वेटर या गर्म सूट 100 रुपए से 200-300 रुपये में मिल जाएगा. क्वालिटी के हिसाब से दामों में अंतर होता है लेकिन आप 200 की कुर्ती लेकर पूरी सर्दी निकाल सकते है.

यहीं नहीं दिल्ली के चांदनी चौक, जनपद, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, करोल बाग और शहादरा के बाजार में भी शॉपिंग को जा सकते हैं. 

दिल्ली- NCR में उम्मीद से भी सस्ता यहां मिलता है फर्नीचर-हाेम डेकोर आइटम, दाम सुनकर नहीं होगा यकीन

सस्ते में चाहिए सर्दी के कपड़े तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट में जाएं, 500 रु में मिल जाएगा कॉम्बो जैकेट  

गाजियाबाद में तुराब नगर मार्केट, घंटाघर मार्केट, गांधीनगर मार्केट, सदर बाजार में आपको हैंगर्स पर वूलेन सूट, स्वेटर आपको बेहद ही कम दाम पर मिल जाएंगे और कई बार तो मोलभाव करके आप तीन आइटम कम से कम दाम पर पा सकते हैं. 200 की कुर्तियां कई बार तीन 500 रूपये में भी मिल जाती हैं. बस आपको बॉर्गेनिंग स्किल आना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई सूचनाएं मात्र जानकारी के लिए हैं. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement