Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lizard Hacks: घर के कोने-कोने से भाग जाएगी छिपकली, जानिए ये बेहद आसान से उपाय

lizard extermination hacks : शायद ही कोई होगा जिसे घर में मौजूद छिपकलियों से परेशानी न होती हो. अगर आपके घर में छिपकलियों का साम्राज्‍य कायम हो रहा तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है.

Latest News
Lizard Hacks: घर के कोने-कोने से भाग जाएगी छिपकली, जानिए ये बेहद आसान से उपाय

छिपकली को घर से भागाना है आसान, जानिए ये असरदार उपाय

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गर्मी आते ही घर के कोने-कोने में छिपकलियां नजर आने लगती हैं.परेशानी तो तब होती है जब ये किचन तक पहुंच जाती हैं. बार-बार भगाने के बावजूद अगर आपके घर में छिपकलियां  वापस घर में आ जाती हैं तो परेशान न हों. कुछ उपाय आपकी इस समस्‍या को जड़ से खत्‍म कर देंगे.

बता दें कि छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नामक ऐसा बैक्टीरिया होता है जो फूड पॉइजनिंग का जोखिम बढ़ा देता है. बाजार में मिलने वाले कई केमिकल्‍स दावा करते हैं कि उनके प्रयोग से छिपकली  भाग जाएगी लेकिन इसके भी खतरे कम नहीं होते. बच्‍चों के घर में ऐसे केमिकल्‍स का प्रयोग सही नहीं होता है. तो चलिए जानें कि घर से छिपकली को कैसे भगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar Vrat Rule: सावन में इन लोगों को नहींं रखना चाहिए सोमवार का व्रत 

छिपकली भगाने के लिए घरेलू नुस्खे

कॉक्रोच स्‍प्रे- सबसे आसान तरीका है घर में अगर आपके कोई भी कॉक्रोच स्‍प्रे हो तो उसे आप कुछ देर तक छिपकली पर छिड़कते रहें. इसे स्‍प्रे से छिपकली आसानी से बेहोश हो जाएगी. बाद में आप इसे बाहर कर दें. 

मिर्च - लाल मिर्च और काली मिर्च  को एक समान मात्रा में पीसकर पानी में मिला लें और इसे घर के कोने-कोने में डाल दें. छिपकली भा जाएगी.   

अंडे के छिलके - अंडों के छिलके की महक छिपकली  बर्दाश्‍त नहीं कर पाती. ऐसे में जहां आपको छिपकली ज्‍यादा नजर आती है, वहां इसे रख दें.  

कॉफी पाउडर- कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर जहां भी छिपकली  छिपी नजर आती है डाल दें.  

यह भी पढ़ें:  7 मूलांक वालों के लिए Special होती है जुलाई, Numerology से जानिए इनकी खास बातें

लहसुन- लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें इसकी महक से छिपकली  भाग जाएगी.

नेप्थलीन बॉल्स- छिपकली को भगाने के लिए आप जगह-जगह नेप्‍थलीन की बॉल्‍स को रख दें.

मोरपंख-माना जाता है कि मोर का पंख घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है. आप दीवारों पर इसे लगाकर रख दें.

सिरके वाला ठंडा पानी- सिरके वाला ठंडा पानी भी छिपकली भगाने में मदद कर सकता है. जब आपको कही छिपकली दिखे तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें, इससे वह भाग जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी   गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement