लाइफस्टाइल
Unique Twin Baby Boy Names: अगर आपके घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है, तो यहां से आप अपने क्यूट बच्चों का नाम चुन सकते हैं. देखें लिस्ट
डीएनए हिंदी: घर में नन्हें मेहमान के आने से पहले ही लोग बच्चे का नाम ढूंढना शुरू कर देते हैं. इसके लिए लोग अलग-अलग जगहों से घर आए नन्हें मेहमान का नाम खोजने लगते हैं. इसके अलावा बच्चे का नाम रखने से पहले लोग कई बार सोचते हैं, क्योंकि, नाम का प्रभाव बच्चे के जीवन पर (Baby Names With Meanings) पड़ता है. जब घर में बच्चे की किलकारी गूंजती है तो पूरा घर खुशी से खिल उठता है. ऐसे में किसी कपल को अगर जुड़वा बच्चे (Twins Baby Names) हो जाएं तो यह खुशी दोगुनी हो जाती है.
हालांकि इसके साथ पेरेंट्स के लिए एक साथ दोनों बच्चों को संभालने और उनका ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है, इसी में से एक है दोनों बच्चों का नाम रखने की जिम्मेदारी. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्विन्स बेबी बॉय का नाम बताने वाले हैं, जो आपके जुड़वा बच्चों के (Unique Twin Baby Boy Names) ऊपर खूब जाचेंगे. ये नाम लोगों को खूब पसंद आते हैं.
अ से जुड़वा बच्चों के नाम (Twins Baby Boy Names Starting With 'A')
आदि-अनंत
आकाश- अवन
अहान आरुष
आदिन आदिल
आद्विक अद्वैत
अचल- अखिल
अमृत-अर्पित
आदेश संदेश
अर्थ- समर्थ
अभय-निर्भय
अचल- अखिल
अक्षण-अक्षत
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
द से जुड़वा बच्चों के नाम (Twins Baby Boy Names Starting With 'D')
दर्पण दर्शन
धीरेन धीरान
ध्रुव दीपक
दीपांशु-शिवांश
देव-दीप
दर्श-दक्ष
धीरेन- धीरज
दर्शल-दर्शील
र से जुड़वा बच्चों का नाम (Twins Baby Boy Names Starting With 'R')
रचित-सचित
रोहित-राहुल
राज- युवराज
राहिल - साहिल
रक्षित- प्रक्षित
रौनक रॉनित
राम-बलराम
रितेश-मितेश
रुपेश निपेश
रोमिल- सोमिल
रुद्रांश-प्रयांश
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
क से जुड़वा बच्चों के नाम (Twins Baby Boy Names Starting With 'K')
क्रिश-कृष्णा, कुश-कुशाल, कनिश-कविश, केतन-कुंदन, केयान-कियांश, कार्तिकेय-केशव, कबीर-रणबीर, करण-कल्याण, करुण-तरुण, कवि-रवि, कविश-नीतीश
स से जुड़वा बच्चों के नाम (Twins Baby Boy Names Starting With 'S')
सचित-सुमित, समर-सागर, संकेत-संकल्प, सार्थक-समर्थ, समीर-सनील, सुनील-सुशील, सुभाष-सुबोध, शिवांश-शिवा, सत्यम-शिवम, सूर्या-शंकर, सुमेश-सुमेध
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
व से जुड़वा बच्चों के नाम (Twins Baby Boy Names Starting With 'V')
वैष्णव- विवेक, विभोर-विवान, विनय-विश्वास,
विनीत-विदांत, विजय-विमल, विद्युत - विभुत, विशाल-विहार, विहान-अहान, वियान-विरेन, विरल-हिरल, वरुण-वीर, विराट-सम्राट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.