Advertisement

Kulhad Chai Benefits: सर्दियों में लीजिए कुल्हड़ की चाय का मजा, सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Kulhad Chai: कुल्हड़ की चाय पीना लगभग हर कोई पसंद करता, यह स्वाद में तो बेहतर होता ही है साथ ही कुल्हड़ की चाय सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है

Kulhad Chai Benefits: सर्दियों में लीजिए कुल्हड़ की चाय का मजा, सेहत के लिए भी है फायदेमंद

कुल्हड़ चाय पीने के हैं अनेक फायदे

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदीः Know Why Kulhad Wali Chai Is Good For Your Health- चाय का शौकीन तो लगभग हर कोई होता है. आम तौर पर गर्मी का मौसम हो या सर्दी का लोग चाय का आनंद तो लेते ही हैं लेकिन खासतौर से सर्दी के मौसम में लोग कुल्हड़ की चाय (Kulhad Chai Benefits) पीना ज्यादा पंसद करते हैं. अक्सर लोग इस मौसम में दिन में ही नहीं बल्कि रात को खाने के बाद भी चाय पीना पसंद करते हैं. कुल्हड़ की चाय का तो हर कोई दीवाना होता है.

ऐसे में मिट्टी के कप में परोसी जाने वाली चाय को लेकर कुछ लोगों के मन में ये शंका उठती है कि हमारी सेहत को कहीं कुल्हड़ की ये चाय नुकसान तो नहीं पहुंचा रही है. आपकी इस शंका को दूर करते हुए हम आपको बता दें कि कुल्हड़ की चाय हमारे सेहत को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है बल्कि ये चाय हमारी सेहत को फायदा ही पहुंचाता है. 

कुल्हड़ की चाय होती है बेहद फायदेमंद

नहीं होती पाचन संबंधी समस्या 

Kulhad chai benefits
 
कुल्हड़ में अल्कालाइन पाया जाता है, जो पेट में एसिड नहीं बनने देता जिसकी वजह से चाय पीने के बाद गैस की समस्या नहीं होती है. इसके अलावा चाय पीने के बाद आपको खट्टी डकार और पाचन संबंधित समस्याओं से परेशान नहीं होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- झट से बीपी नॉर्मल कर देता है सिंघाड़ा, हॉर्मोन रहता है बैलेंस 

एसिडिटी की समस्या होती है दूर 

Kulhad chai benefits

स्लर्प कि एक रिपोर्ट के अनुसार, कुल्हड़ एक ऐसा इको फ्रेंडली प्रोडक्ट है, जिसमें चाय पीने से पेट में होने वाली एसिडिटी की समस्या दूर होती है. ऐसे में कुल्हड़ में चाय पीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है 

संक्रमण का खतरा होता है कम

Kulhad chai benefits

अकसर जिस प्लास्टिक के ग्लास या कप में हम दुकान पर चाय पीते हैं वो कप अच्छी तरह से धुले नहीं होते हैं, जिससे संक्रमण होने का खतरा पैदा होता है. ऐसे में किसी भी दुकान पर जाएं तो कुल्हड़ के कप में ही चाय लें. इससे आप संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें- हेयर स्ट्रेट करने से पहले हो जाएं सावधान, इस कैंसर का बढ़ सकता है जोखिम

कैमिकल से बचाता है

Kulhad chai benefits

अधिकतर दुकानों में प्लास्टिक के कप में गर्म चाय परोसा जाती है. जिसकी वजह से चाय में कैमिकल का प्रभाव बढ़ जाता है. ऐसे में जब भी आप मिट्टी के पके हुए कुल्हड़ में चाय पीते हैं, तो कई तरह के खतरनाक कैमिकल से बचे रहते हैं. कुल्हड़ कैमिकल फ्री होता है ऐसे में इस कप में चाय पीने से सेहत पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement