लाइफस्टाइल
Diwali Sweets Adulteration: दिवाली के दिनों में मिठाइयों की मांग और तेज़ हो जाती है. ऐसे में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अक्सर इन खाने की चीज़ों में मिलावट की जाती है. आइए जानें कैसे इस मिलावट का पला लगा सकते हैं...
How To Check Adulteration in Sweets: दिवाली पर घर में सबसे ज्यादा जो दिखती है, वह है मिठाइयां, फ़्रिज़ से लेकर खाने के टेबल तक मिठाइयों के डिब्बे नजर आते हैं. दिवाली के समय मिठाई खरीदते समय यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि मिठाई शुद्ध है या मिलावटी. क्योंकि इन दिनों बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं. इसके पीछे की वजह है कि इन दिनों मिठाइयों की मांग और तेज़ हो जाती है. ऐसे में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अक्सर इन खाने की चीज़ों में मिलावट की जाती है.
इस तरह की मिठाइयां सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. इसलिए इन्हें खरीदने से पहले सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर मिठाई शुद्ध है या मिलावटी इसका पता कैसे करें, आइए जान लेते हैं इसका तरीका...
बता दें कि इसके लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने कुछ ऐसे आसान तरीके बताए हैं, जिससे आप घर बैठे आसानी से मिलावट का पता लगा सकते हैं. बता दें कि मिठाई या उससे जुड़ी सामग्री खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी और असली-नकली की पहचान करना बेहद जरूरी है. इसके कुछ आसान तरीकों के बारे में आइए जान लेते हैं...
- दूध से बनी मिठाइयों के सैंपल में आयोडीन की 1-2 बूंदें डालें, इस स्थिति में अगर रंग नीला हो जाए तो स्टार्च की मिलावट है.
- खोए की जांच के लिए इसे गर्म पानी में घोलें और अगर झाग बने या गंध अजीब हो तो मिलावट का संकेत है.
- घी की शुद्धता जांचने के लिए इसे गर्म करें और अगर इसमें तेज गंध या ज्यादा धुआं हो तो ये मिलावट हो सकता है.
- सिल्वर फॉइल को रगड़ने पर काला निशान पड़े तो यह एल्युमिनियम है, जो नकली होने का संकेत है
- शहद में पानी मिलाने पर अगर घुल जाए, तो समझें इसमें चीनी की मिलावट है.
- जिन मिठाइयों में ज्यादा चमक होती है उसमें कोडिंग हो सकती है.
- इसके अलावा ध्यान रहे जो मिठाई लंबे समय से खुले में रखी होती हैं, उनमें धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया आ जाते हैं.
- अगर मिठाई के ऊपर सफेद परत जम गई हो या उसमें नमी हो तो ये बासी या हो सकता है गलत तरीके से स्टोर की गई है.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली से पहले घर से हटा दें ये 6 चीजें, नहीं तो नाराज हो जाएंगी ...
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से