Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Artificial Womb Birth Pods: गर्भ या सरोगेसी से नहींं, अब 'बर्थ पॉड्स' से पैदा होंगे बच्चे, मन मुताबिक मिलेगी संतान

Artificial Womb Facility: अब बच्चे महिलाओं की कोख में नहीं बल्कि बर्थ पॉड्स में पलेंगे, इन बच्चों में मां बाप मन मुताबिक आदतें भी डलवा पाएंगे. 

Artificial Womb Birth Pods: गर्भ या सरोगेसी से नहींं, अब 'बर्थ पॉड्स' से पैदा होंगे बच्चे, मन मुताबिक मिलेगी संतान

कोख में नहीं बल्कि बर्थ पॉड्स में पलेंगे बच्चे

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Scientist Develop Artificial Wombs For Premature Babies- भविष्य में इंसानों के बच्चे मशीन से पैदा होंगे (Artificial Womb Facility). इसके लिए महिलाओं को न तो गर्भधारण करने की आवश्यकता होगी और न ही उन्हें लेबर पेन झेलना होगा. बच्चों को पैदा करने के लिए एक कृत्रिम भ्रूण (Synthetic Embryo) तैयार तैयार किया जाएगा, जिसे आने वाले समय में आप अपने घर पर भी लगवा सकेंगे. इसमें आप अपने बच्चे को हफ्ता दर हफ्ता महीना दर महीना विकसित होते हुए भी देख पाएंगे (Childbirth). इतना ही नहीं आप अपने बच्चे में मनमुताबिक आदतें भी डलवा पाएंगे.  यह दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण केंद्र (World's First Artificial Womb Facility) होगा, जहां बच्चे बर्थ पॉड्स (Birth Pods, Growth Pods) में विकसित किए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इस तकनीकी के बारे में.

कैसे पैदा होंगे बच्चे

दरअसल इस आर्टिफिशियल कोख से बच्चा पैदा करने का दावा एक्टोलाइफ नाम की एक कंपनी ने किया है. कंपनी ने इसपर एक वीडियो जारी करते हुए बताया की अब बच्चों को आर्टिफिशियल कोख यानी कि कृत्रिम भ्रूण से पैदा किया जा सकेगा. ऐसे में अब अगर किसी महिला के यूट्रस यानी बच्चेदानी नहीं है या किसी गंभीर बीमारी के कारण इसे निकलवाना पड़ा है, तो ऐसी महिलाएं भी अब मां बन सकेंगी. इसी तरह अगर किसी पुरुष को इनफर्टिलिटी की समस्या है और इसकी वजह से उसकी पार्टनर मां नहीं बन पा रही तो ऐसे में वह इस तकनीक का सहारा ले सकते हैं. इसका तकनीक को आर्टिफिशियल गर्भाशय फैसिलिटी नाम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली आर्टिफिशियल कोख की तरह काम करेगा.

यह भी पढ़ें- US में एम्ब्रियो फ्रीजिंग से हुए जुड़वा बच्चे, 30 साल तक फ्रीज में रखा गया था भ्रूण

क्या है बर्थ या ग्रोथ पॉड्स

ग्रोथ पॉड्स मशीन एक बच्चेदानी की तरह होगा, जिसके भीतर बच्चे के वाइटल साइन- यानी उसकी स्किन, धड़कन, हर्टबीट, टेंपरेटर,ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, ब्रीथिंग रेट, दिल, दिमाग, किडनी, लिवर और शरीर के बाकी अंगों को रियल टाइम मॉनिटर करने के लिए सेंसर लगाए जाएंगे. ऐसे में इसके जरिए आप बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे. इसके अलावा मां-बाप को बच्चों का रियल अनुभव कराने के लिए एक ऐप भी तैयार किया जाएगा, जिसकी मदद से मां-बाप बच्चे की ग्रोथ से लेकर अन्य एक्टिविटी को लाइव देख पाएंगे. 

यह भी पढ़ें- कम उम्र में मां बनने पर बच्चे की सेहत पर भी पड़ता है असर

इन्फेक्शन फ्री होगा बच्चों का जन्म

कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चा इन्फेक्शन फ्री पैदा होगा. इसके लिए कंपनी के पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं और लैब में करीब 400 ग्रोथ पॉड्स हैं. जहां बिल्कुल गर्भ की तरह बच्चे पल सकते हैं. हर पॉड्स को ठीक उस तरह डिजाइन किया गया है, जिस तरह मां के पेट में यूट्रस यानी गर्भाशय होता है. इन पोड्स को आर्टिफिशियल यूट्रस इसीलिए कहा गया है क्योंकि यह बच्चों को बिल्कुल मां के पेट जैसा अनुभव कराता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement