Advertisement

Diwali Shopping Market: सस्ते में निपटानी है दिवाली की शॉपिंग तो दिल्ली के 5 बाजार हैं बेस्ट, कपड़े से लेकर होम डेकोर तक मिलेगा सबकुछ

Diwali Shopping in Delhi: दिवाली के मौके पर लोग कपड़ों से लेकर साज-सजावट के सामान तक की खूब खरीदारी करते हैं. आप दिल्ली के इन मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं.

Latest News
Diwali Shopping Market: सस्ते में निपटानी है दिवाली की शॉपिंग तो दिल्ली के 5 बाजार हैं बेस्ट, कपड़े से लेकर होम डेकोर तक मिलेगा सबकुछ

Diwali Shopping Market

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदीः त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. नवंबर में दिवाली, धनतेरस से लेकर भाई दूज मनाई जाएगी. 12 नवंबर 2023 (Diwali 2023 Date) को दिवाली है. दिवाली के मौके (Diwali) पर लोग कपड़ों से लेकर साज-सजावट के सामान तक की खूब खरीदारी (Diwali Shopping) करते हैं. धनतेरस के मौके पर भी लोग घर में नई चीजों को लेकर आते हैं. ऐसे में अगर आप दिवाली शॉपिग (Diwali Shopping Market) की प्लानिंग कर रहे हैं तो दिल्ली की इन मार्केट से खरीदारी (Diwali Shopping in Delhi) कर सकते हैं. यहां पर आपको सस्ते में फेस्टिव सीजन के लिए अच्छा सामान मिल जाएगा.

दिवाली पर दिल्ली की इन बाजरों में करें शॉपिंग (Diwali Shopping in Delhi)
चांदनी चौक

दिल्ली के पुरानी दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट कपड़ों की शॉपिंग के लिए एक बेस्ट प्लेस है. यहां से आप अच्छे और बढ़िया कपड़े सस्ते में खरीद सकते हैं. चांदनी की मार्केट कपड़ों की शॉपिग के साथ ही होम डेकोर की चीजों को भी खरीद सकते हैं. यहां पर दिवाली के मौके पर बाजारों में खूब भीड़ लगती है. चांदनी चौक की लाइट मार्केट से आप सस्ते में लाइटिंग का सामान खरीद सकते हैं.

सरोजिनी नगर
कपड़ो की शॉपिंग के लिए दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट बहुत ही फेमस है. दिवाली के मौके पर कम बजट में शॉपिंग करनी है तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां पर कपड़ों के साथ ही आप होम डेकोर का सामान भी खरीद सकते हैं. दिवाली के दिनों इस मार्केट में होम डेकोर के सामान की भरमार रहती है यहां पर आप सस्ते में अपनी दिवाली शॉपिंग को निपटा सकते हैं.

 

Self Confidence की कमी के कारण लगता है डर तो ऐसे बढ़ाएं अपना आत्मविश्वास

लाजपत नगर
दिल्ली में दिवाली शॉपिंग के लिए लाजपत नगर भी एक अच्छी जगह है. यहां पर आप सस्ते में अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं. यहां पर आप मोलभाव करके और भी कम रेट पर सामान खरीद सकते है. साड़ी, सूट, से लेकर लड़कों के कपड़े और घर सजावट के लिए दीए, रंगोली का सामान सभी चीजें यहां खरीद सकते हैं.

जनपथ मार्केट
दिवाली पर सभी लोग नए कपड़े खरीदते हैं. ऐसे में कपड़ों की शॉपिग के लिए दिल्ली का जनपथ मार्केट भी बेस्ट है. यहां सस्ते में बढ़िया और फैशनेबल कपड़े खरीद सकते हैं. होम डेकोर के लिए भी जनपथ मार्केट में सामान मिल जाएगा.

भागीरथ मार्केट
चांदनी चौक मार्केट में शॉपिंग के साथ ही आप यहां से थोड़ी आगे भागीरथ मार्केट से भी शॉपिंग कर सकते हैं. चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस मार्केट अग्रेजों के जमाने से फेमस है. यहां पर आप डेकोर के लिए बहुत ही अच्छे-अच्छे सामान खरीद सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement