Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Celebs Dashing Look: देवदत्त रॉय का माचो मैन लुक यंग जेन को कर रहा इंस्पायर्ड, रफ एंड टफ लुक में दिखेंगे हैंडसम

न्यू जेन ब्यॉज को रफ एंड टफ लुक खूब भाता है और यही कारण है कि एक्टर देवदत्त राव इन दिनों यंग जेन के फैशनिस्ता लिस्ट में शुमार हो गए हैं. देवदत्त का माचो मैन लुक जेड जेन को खूब भा रहा है.

Latest News
Celebs Dashing Look: देवदत्त रॉय का माचो मैन लुक यंग जेन को कर रहा इंस्पायर्ड, रफ एंड टफ लुक में दिखेंगे हैंडसम

देवदत्त रॉय का माचो मैन लुक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मेन्स फैशन में इन दिनों एक्टर देवदत्त रॉय खूब छाए हैं. उनका मैचो मैन लुक जेन जेन को खूब इंसपायर कर रहा है.  इतना ही नहीं जल्दी ही उनका एक नया लुक भी सामने आने वाला है जो तय है कि यंगस्टर को लुभाएगा. फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटो शूट में खतरनाक स्टंट देवदत्त कर रहे हैं.

देवदत्त

 मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले देवदत्त अपने लुक के साथ फैशन के लिए भी जाने जाते हैं,  दक्षिण भारत से उन्होंने मॉडलिंग कैरियर शुरुआत की और वे वहां के प्रसिद्ध मॉडल हैं. हाल ही में उन्होंने अपने आगामी मैगज़ीन कवर शूट के लिए शूटिंग की. 

देवदत्त

अक्षय कुमार, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल तो एक्शन स्टार हैं ही अब उनके नक्शे पर चलकर शाहरुख खान, सलमान खान भी एक्शन फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. इसके अलावा देवदत्त रॉय एक और प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे.

देवदत्त

दोनों ही फिल्मों में वह मुख्य किरदार निभा रहे हैं. देवदत्त रॉय दक्षिण में एक बहुत प्रसिद्ध मॉडल रहे हैं और 2021 से फिल्मों में अभिनय करने लग गए हैं. देवदत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं  और उनके फैशन और स्टाइल को आज की जेन खूब कॉपी कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement