Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Largest Libraries: ये हैं देश की सबसे बड़ी 10 लाइब्रेरियां, कुछ में ताड़ संग्रह तो कुछ हैं डिजिटलाइज्‍ड

Largest Libraries in India: क्‍या आपको पता है कि हमारे देश में कितनी बड़ी लाइब्रेरी हैं? अगर आपको किताबों से प्‍यार है और उनके बीच समय गुजारना पसंद है तो आपके लिए खबर बेहद खास है क्‍योंकि यहां हम देश की 10 बड़ी लाइब्रेरियों के बारे में बताएंगे.

Latest News
Largest Libraries: ये हैं देश की सबसे बड़ी 10 लाइब्रेरियां, कुछ में ताड़ संग्रह तो कुछ हैं डिजिटलाइज्‍ड

National Library of India, Kolkata

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए इंडिया:  भारत में 10 ऐसी लाइब्रेरी यानी पुस्तकालय हैं जो काफी बड़े हैं. ये लाइब्रेरीज केवल अपने किताबों के लिए ही नहीं, बल्‍क‍ि इनका वास्तुशिल्प भी बहुत अद्भुत है. ये लाइब्रेरी कहां हैं और इनका नाम क्‍या है, चलिए जानें. 

1. National Library of India, Kolkata- कोलकाता स्थित भारतीय राष्ट्रीय पुस्तकालय में गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, उड़िया, सिंधी, तमिल, तेलुगु जैसी कई लेंग्‍वेजेस की 2 मिलियन से भी अधिक किताबों का कलेक्‍शन है. ये लाइब्रेरी साल 1836 में स्थापित की गई थी और करीब 30 एकड़ में फैली है. 

2. Seshadri Iyer Memorial Library, Bangalore, Karnataka- बैंगलुरू स्थित शेषाद्री अय्यर मेमोरियल लाइब्रेरी में ब्रेन लिपि में भी किताबे मौजूद हैं. हरियाली और खुले कमरों वाली इस लाइब्रेरी में ब्रेल अनुभाग अलग से है और आम लोगों के लिए लाखों की संख्‍या में किताबों का कलेक्‍शन है. आधुनिक वास्तुशिल्प डिजाइन से निर्मित ये लाइब्रेरी लोग दूर-दूर से देखने भी आते हैं. 

3. State Central Library, Hyderabad - स्टेट सेंट्रल पुस्तकालय हैदराबाद में है और यहां आपको हर तरह क‍ि किताबों का कलेक्‍शन मिलेगा.  सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स की किताबे यहां मौजूद हैं. यहां करीब 5,01,861 किताबें हैं. इसके अलावा, यहां आपको पिछली 5वीं और 6वीं शताब्दी की 17,000 पुस्तकों का दुर्लभ संग्रह भी मिलेगा. 

Smt. Hansa Mehta Library, Baroda, Gujarat

4. Smt. Hansa Mehta Library, Baroda, Gujarat- गुजरात के बड़ौदा स्थित श्रीमती हंसा मेहता पुस्तकालय देश के चौथा बड़ा केंद्र है.  80,025 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनी ये लाइब्रेरी 1 मई 1950 को स्‍थापित हुई थी. इस लाइब्रेरी में किताबों का सबसे बड़ा कमरा लगभग 10,600 वर्ग फुट का है. इस पुस्तकालय में 16वीं शताब्दी की दुर्लभतम पुरानी किताबें उपलब्ध हैं. यहाँ 3500 किताबें मौजूद हैं.

5. दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (Delhi Public Library)
यह पुस्तकालय सबसे बड़े पुस्तकालयों की सूची में आने के साथ-साथ अपनी यह वास्तुकला और कुशल निर्माण के लिए भी प्रसिद्द है. इस पुस्तकालय की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पूरी दिल्ली में इसकी 25 से अधिक शाखाएँ मौजूद हैं. इसके अलावा इस पुस्तकालय में आप 17 लाख से भी अधिक पुस्तकें पढ़ सकते हैं. यहाँ पर बच्चों के लिए खासतौर से अलग सेक्शन की स्थापना की गई है जहां बच्चे सामान्य जागरूकता और अपने पसंद से सभी तरह की किताबें पढ़ सकते हैं. यह पुस्तकालय तिहाड़ जेल के बंदियों के लिए तथा ब्रेल लिपि में पढ़ने वाले नेत्रहीनों के लिए है.

6. Nehru Memorial Museum and Library, New Delhi- दिल्‍ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और पुस्तकालय में सोशल और लेबर रिलेटेड विषयों को पंसद करने वालों का स्‍वागत गर्मजोशी के साथ किया जाता है. ये भी एक डिजीटल लाइब्रेरी है और यहां करीब रोज 4 लाख पेज अपलोड किए जाते हैं. सबसे बड़े पुस्तकालयों में से एक होने के साथ-साथ यह एक संग्रहालय भी है. इस पुस्तकालय में जयप्रकाश नारायण, सरोजिनी नायडू, गांधीजी तथा अन्य कई लोगों के कार्यों के निजी कागजात रखे हुए हैं.

7. Saraswati Mahal Library, Tanjore- तंजौर स्थित सरस्वती महल पुस्तकालय में संस्कृत, हिंदी, तेलुगु, मराठी और कई अन्य भाषाओं में कागज़ तथा ताड़ के पत्तों की पांडुलिपियों भी मौजूद हैं. यहां करीब 50,000 से ज्यादा किताबें हैं और ये एक डिजिटल लाइब्रेरी है जहां आप ऑनलाइन भी किताबें पढ़ सकते हैं. 

8. Indian Habitat Centre- इन्डियन हैबिटैट सेंटर पुस्तकालय दिल्ली में स्थित है. यह बहुत ख़ूबसूरती से निर्मित एक विशालतम लाईब्रेरी है. लाइब्रेरी में लोगों को वाईफाई, कॉफी शॉप्स की भी स‍ुविधा मिलती है. 

State Central Library, Thiruvananthapuram

9.State Central Library, Thiruvananthapuram- तिरुवनंतपुरम स्थित स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी भारत की पहली लाइब्रेरी है. इस लाइब्रेरी में आपको 700 से भी अधिक भाषाओँ में तमिल, हिंदी और संस्कृत भाषा में डिजीटाइज्ड किताबें मिल जाएँगी. यह लाइब्रेरी ट्रावंकोर के राजा श्री स्वाती थिरूनाल महाराजा द्वारा बनवाई गई थी. यह भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक वास्तुशिल्प डिजाइन पुस्तकालय भी है.

10. Anna Centenary Library, Chennai- चेन्नई स्थित  9 मंजिला अन्ना शताब्दी पुस्तकालय लगभग 170 करोड़ की लागत से बना है और इसके हर मंजिल में रेडियो आइडेंटिफिकेशन, एक ऑडिटोरियम, सेल्फ डिटेक्शन काउंटर, मीटिंग हॉल, एम्फीथिएटर और बच्चों के अनुभाग बने हुए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement