लाइफस्टाइल
ऋतु सिंह | Nov 23, 2024, 11:11 AM IST
1.कौन है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

विज्ञान के अनुसार सुंदरता की अलग-अलग परिभाषा है और इसके लिए उन्होंने मापदंड निर्धारित किए हैं और पता लगाया है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कौन है. आइए जानें उनके मुताबिक 2024 में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कौन है.
2. ब्रिटिश अभिनेत्री जोडी कॉमर

विज्ञान के अनुसार दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ब्रिटिश अभिनेत्री जोडी कॉमर हैं. इसलिए उन्होंने दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों को खोजने के लिए 'गोल्डन रेशियो' का इस्तेमाल किया.
3.गोल्डन रेशियो से तय हुई खूबसूरती

गोल्डन रेशियो का उपयोग करते हुए, चेहरे का प्रत्येक भाग यानी आंखें, नाक, होंठ, जबड़े की रेखा पूरे चेहरे का माप है. तदनुसार, इस अनुपात के करीब माप जोडी कॉमर के चेहरे से जुड़े हैं.
4.इस लिस्ट में जोडी कोमर टॉप पर हैं

गोल्डन रेशियो की मदद से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का पता चल गया है. इस लिस्ट में जोडी कोमर टॉप पर हैं. उनके चेहरे का स्कोर गोल्डन रेशियो में 94.52% है. इस हिसाब से उनके चेहरे को सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है.
5.दीपिका पादुकोण भी टॉप 10 में हैं शामिल

साइंस के मुताबिक, गोल्डन रेशियो की मदद से चुनी गई टॉप 10 महिलाओं में भारत की एक नाम है और वह भी दीपिका पादुकोण हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.