Advertisement

Expensive Diwali Sweets: 1,00,000 रुपये किलो! ज्वेलरी जैसी पैकिंग में बिक रही है भारत की सबसे महंगी मिठाई, क्या है खास?

Expensive Diwali Sweets, Swarn Prasadam: दिवाली के खास मौके पर बाजारों में तरह-तरह की मिठाइयां देखने को मिलती हैं. लेकिन, इस बार दिवाली के मौके पर जयपुर में बिक रही एक खास मिठाई ने सबका ध्यान खींच लिया है. इस मिठाई की कमीत 1,00,000 रुपये किलो से भी ज्यादा है.. 

Abhay Sharma | Oct 17, 2025, 02:51 PM IST

1.दिवाली की मिठाइयों में सबसे ज्यादा चर्चा इसकी

दिवाली की मिठाइयों में सबसे ज्यादा चर्चा इसकी
1

दिवाली के मौके पर मिठाइयों के मामले में सबसे ज्यादा चर्चा में स्वर्ण प्रसादम है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. स्वर्ण प्रसादम ने दिवाली के मिठास भरे माहौल में अलग ही चमक बिखेर दी है. इसकी कीमत करीब ₹1,11,000 प्रति किलोग्राम रखी गई है.

Advertisement

2.₹3000 प्रति पीस है मिठाई की कीमत 

₹3000 प्रति पीस है मिठाई की कीमत 
2

1.11 लाख रुपये प्रति किलो मिलने वाली ये मिठाई ₹3000 रुपये प्रति पीस में मिल रही है. बता दें कि इस विशेष मिठाई की बेस सामग्री चिलगोजा है और इसे स्वर्ण भस्म, केसर, और जैन मंदिर के विशेष वर्क के साथ तैयार किया गया है.

3.खास ज्वेलरी बॉक्स स्टाइल में पैकिंग 

खास ज्वेलरी बॉक्स स्टाइल में पैकिंग 
3

बता दें कि ऊपर से इसकी ग्लेज़िंग भी शुद्ध स्वर्ण भस्म से की गई है, जिसकी वजह से यह देखने में बेहद आकर्षक और शाही लगती है. यह खास मिठाई 1, 4 और 6 पीस की पैकिंग में उपलब्ध है, जिसकी पैकिंग भी खास ज्वेलरी बॉक्स स्टाइल में की गई है, ताकि यह गिफ्ट के रूप में भी एक यादगार विकल्प बने. 

4.आयुर्वेद में है विशेष महत्व

आयुर्वेद में है विशेष महत्व
4

इसमें इस्तेमाल होने वाले स्वर्ण भस्म का आयुर्वेद में विशेष महत्व है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक माना जाता है. इसी मिठाई को स्वाद और सेहत का संतुलन बनाकर तैयार किया गया है. बता दें कि ‘स्वर्ण प्रसादम’ के अलावा दुकान में कई और हाई-एंड मिठाइयां भी ग्राहकों को लुभा रही हैं. 

5.और भी हैं खास मिठाइयां 

और भी हैं खास मिठाइयां 
5

‘स्वर्ण प्रसादम’ को अंजली जैन ने तैयार किया है, जो पारंपरिक स्वाद को लग्जरी के साथ जोड़ने में माहिर हैं. इसके अलावा और कई मिठाइयां हैं, जिनमें स्वर्ण भस्म भारत (₹1950 प्रति पीस या ₹85,000 प्रति किलो) और चांदी भस्म भारत (₹1150 प्रति पीस या ₹58,000 प्रति किलो) प्रमुख हैं. 

6.पटाखा थाल

पटाखा थाल
6

इन मिठाइयों के अलावा पटाखा थाल भी तैयार किया गया है, जिसमें बादाम, पिस्ता, काजू, अंजीर, ब्लूबेरी, वाइट चॉकलेट, सॉल्टेड बटर कैरेमल और बिस्कॉफ जैसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं स्वर्ण भस्म काजू कतली, रसमलाई, लड्डू जैसी पारंपरिक मिठाइयों को भी प्रीमियम टच देकर फिर से पेश किया गया है. 

इस बार दिवाली थीम पर एक ‘पटाखा थाल’ भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी मिठाइयां काजू से बनी हैं और इनका डिज़ाइन पटाखों से प्रेरित है. इसमें सूतली बम, अनार, चकरी और दिया के आकार की रंग-बिरंगी मिठाइयां हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement