Advertisement

Japan का यह होटल लोगों को 'लालटेन' में बंद करके परोसता है खाना, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ

होटल ने संक्रमण को फैसले से बचाने के लिए खास तरह के बॉक्स डिजाइन किए हैं. वहीं अब हर कोई होटल की इस क्रिएटिविटी को काफी पसंद कर रहा है.

Japan का यह होटल लोगों को 'लालटेन' में बंद करके परोसता है खाना, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: बीते 2 सालों से दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोई देश इस बीमारी से अछूता नहीं रहा है. ऐसे में हर कोई इससे बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है. इसी क्रम कोविड (Covid-19) को फैलने से रोकने के लिए जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो के एक होटल (Hotel) ने भी अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है. 

होटल ने संक्रमण को फैसले से बचाने के लिए खास तरह के बॉक्स डिजाइन किए हैं. वहीं अब हर कोई होटल की इस क्रिएटिविटी को काफी पसंद कर रहा है. लोगों का कहना है कि होटल के चलते अब वे बिना किसी रिस्क के अपने दोस्तों और परिवार के साथ बाहर खाने का मजा उठा सकते हैं.

दरअसल इस होटल में आने वाले कस्टमर्स को लालटेन के आकार के पारदर्शी बक्सों से ढक दिया जाता है. इससे लोगों के साथ रहते हुए भी उमनें एक दूरी कायम रहती है और कुछ इस तरह यहां संक्रमण को फैलने से रोका जा रहा है. इन बक्सों को जापान के पारंपरिक शिल्पकारों ने बनाया है. 

ये भी पढ़ें- Delhi: फोन पर बात करते हुए मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, CISF जवान ने दौड़कर ऐसे बचाई जान

न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें होटल के कर्मचारी 'Lantern Dining Experience' का प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. टोक्यो के 'होशिनोया टोक्यो' में शुरू हुई यह सुविधा कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाते हुए बाहर खाने का लुत्फ उठाने का एक बेहद अनोखा तरीका है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि होटल में रहने वाले मेहमान 30,000 येन यानी 19 हजार रुपये का भुगतान करके अन्य लोगों को पार्टीशन की सुविधा के तहत अपने साथ भोजन करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.
 
बता दें कि जापान में कोरोनावायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी देखने को मिली है. जनवरी की शुरुआत तक यहां दैनिक मामले सिर्फ सैकड़ों में थे, जो अब बढ़कर लाखों में पहुंच गए हैं. 1 फरवरी को जापान में 1.42 लाख केस सामने आए थे. ऐसे में कोरोना से सुरक्षा देने वाले इस होटल की हर कोई सराहना कर रहा है.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement