Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022 CSK Vs PBKS: चेन्नई पर हार की हैट्रिक का खतरा, पंजाब के लिए भी बड़ी कठिन डगर

आईपीएल में रविवार को पंजाब और चेन्नई के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की अपनी ताकत है लेकिन कुछ कमियों को पार करना होगा.

Latest News
IPL 2022 CSK Vs PBKS: चेन्नई पर हार की हैट्रिक का खतरा, पंजाब के लिए भी बड़ी कठिन डगर

चेन्नई की टीम पर हार की हैट्रिक का खतरा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ब्रेबोर्न स्टेडियम में जब चेन्नई की टीम मैच खलने के लिए उतरेगी तो उस पर हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा होगा. पंजाब की टीम को भी पिछले मैच में केकेआर ने जोरदार पटकनी दी है. रवींद्र जडेजा और मयंक सक्सेना दोनों के ऊपर जल्द से जल्द अपनी टीम को जीत के ट्रैक पर लौटाने की चुनौती है. 

अच्छी लय में हैं माही, उथप्पा और अंबाती रायडू
चेन्नई की बल्लेबाजी इस सीजन में अब तक स्तरीय रही है लेकिन गेंदबाजों के मोर्चे पर मात खा जा रही है. पिछले दोनों ही मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने अच्छी लय दिखाई है पर गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी पिछले दोनों मैचों में अपनी आक्रामक फॉर्म दिखा चुके हैं. रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू भी अच्छी लय में हैं, लेकिन गेंदबाजी में अनुभव की कमी झलक रही है. 

पढ़ें: IPL 2022: क्यों RR के खिलाफ MI की प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आए सूर्यकुमार यादव? जानिए 

चेन्नई को गेंदबाजी में करने होंगे बदलाव
चेन्नई की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस और ड्वेन ब्रावो अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. तुषार और मुकेश देषपांडे अब तक कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके (CSK vs PBKS) कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. खास तौर गेंदबाजी क्रम में कुछ ने खिलाड़ियों को मौका देने का मैनेजमेंट सोच सकती है. टीम के पास महीष तीक्षना और हंगेरकर जैसे गेंदबाज भी उपलब्ध हैं.

पंजाब की बल्लेबाजी भी है मजबूत 
पंजाब की बल्लेबाजी पिछले मैच में नहीं चली थी लेकिन उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं. कप्तान मयंक अग्रवाल के अलावा शिखर धवन और भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी हैं जो तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं. मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टन और शाहरुख खान जैसे अच्छी लय वाले बल्लेबाज हैं. पावर हिटिंग शॉट लगाने की ताकत रखने वाले ओडियन स्मिथ भी हैं.

 

पढ़ें: विराट कोहली ने याद किया World Cup 2011 Final का किस्सा, बताया सचिन तेंदुलकर ने उनसे क्या कहा

पंजाब की गेंदबाजी में भी है धार 
पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की बात की जाए तो वहां भी काफी धार दिख रही है. केकेआर के खिलाफ मैच में राहुल चाहर काफी किफायती रहे थे. कगिसो रबाडा के टीम में आने से गेंदबाजी के साथ फ्रेंचाइजी को बल्लेबाजी में भी गहराई मिली है. हालांकि, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार विकेट लेने में नामकायब रहे हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement