Advertisement

VIRAL VIDEO: रिक्शे की मदद के चक्कर में बर्बाद हुई लग्जरी कार, हो गए दो टुकड़े!

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही वह शख्स गाड़ी को रेस देता है आधी गाड़ी आगे और आधी पीछे रह जाती है.

VIRAL VIDEO: रिक्शे की मदद के चक्कर में बर्बाद हुई लग्जरी कार, हो गए दो टुकड़े!
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: सड़क पर गाड़ी खराब हो जाए तो सोचिए कितना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर कोई गाड़ी टो करने वाला मिल जाए या कोई चलते-फिरते गाड़ी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद कर दे तो वह तो भगवान लगने लगता है लेकिन कभी-कभी मदद करने के चक्कर में लेने के देने भी पड़ जाते हैं. कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स गड्ढे में फंसे एक रिक्शे की मदद के लिए उसे टो करता है लेकिन जैसे ही वह गाड़ी को रेस देता है गाड़ी ही टूट जाती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही वह शख्स गाड़ी को रेस देता है आधी गाड़ी आगे और आधी पीछे रह जाती है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के मजाक बना रहे हैं. कुछ लोग इसे मेड इन चाइना गाड़ी कह रहे हैं तो वहीं इसे कोविड की वजह से इम्यूनिटी खो चुकी कार बता रहे हैं.

 

क्या है इस वीडियो का सच?

इस वीडियो को कुछ लोग फेक भी बता रहे हैं. शनिख मोहम्मद ने लिखा, यह गाड़ी पहले से ही दो हिस्सों में कटी थी. एक गाड़ी इस तरह दो टुकड़ों में कभी नहीं टूट सकती. अरमान ने लिखा, कार को पहले ही तोड़ दिया गया था और केवल आगे वाले टायर में पावर दी गई थी. यह गाड़ी इंग्लैंड में बनी है. अगर आप वीडियो देखें तो पाएंगे कि पीछे वाला टायर भी घूम रहा है. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि पिछले टायर में पावर नहीं थी. वहीं आप कार की छत को गौर से देखें तो कट का निशान नजर आ रहा है. मतलब यह कि आप कह सकते हैं कि यह वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

1- सिलेबस की किताब में बताए जा रहे हैं दहेज के फायदे, लड़कियों पर किया आपत्तिजनक कमेंट

2- Viral Photo: 10 साल की बच्ची दो साल की बहन को गोद में लेकर जाती है स्कूल, कहानी सुनकर मंत्री भी हो गए भावुक

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement