Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi Mohalla Clinics: दिल्ली सरकार का अहम फैसला, 100 नए मोहल्ला क्लीनिक जल्द होंगे शुरु

दिल्ली सरकार जल्द 100 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरु करने जा रही है, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोहल्ला क्लीनिक को अनूठा मॉडल बताया है.

Delhi Mohalla Clinics: दिल्ली सरकार का अहम फैसला, 100 नए मोहल्ला क्लीनिक जल्द होंगे शुरु

मनीष सिसोदिया

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार 100 नए मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) जल्द शुरु करने जा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इस योजना पर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को योजना पर जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) स्वास्थ्य मंत्रालय भी संभालते हैं. सोमवार को मनीष सिसोदिया ने नए खुलने वाले मोहल्ला क्लीनिकों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

ट्वीट कर दी जानकारी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि, "दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति की समीक्षा की. मौजूदा 519 क्लीनिक में 100 और जोड़ने के लिए तेज़ी से काम जारी है ये क्लीनिक शहर में किसी भी बीमारी के पता लगाने का पहला point है. इनको digitalize भी किया जा रहा है, ताकि डाटा के प्रयोग से हम आने वाली हर बीमारी से बेहतर लड़ सके".

यह भी पढ़ेंः Offer For Smokers: सिगरेट छोड़ने के बदले मिलेगा 40 हजार का इनाम, बस करना होगा यह काम

मनीष सिसोदिया का दावा

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस मौके पर कहा कि मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) केजरीवाल सरकार की अनूठी योजना है, जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है. जहां कई बीमार लोगों का आसानी से बेहतर इलाज हो रहा है, वहीं दुनियाभर से लोग इस पब्लिक हेल्थ मॉडल के बारे में जानकारी जुटाने दिल्ली (Delhi) आ रहे हैं. दिल्ली (Delhi) सरकार का एकमात्र लक्ष्य दिल्ली में रहने वाले हर एक नागरिक को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है. इसी कड़ी में हर दिल्लीवासियों तक प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की आसानी से पहुंच कराने के लिए जल्द ही 100 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं.

मोहल्ला क्लीनिक के डिजिटलाइजेशन पर हो रहा काम

उपमुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया है कि हम मोहल्ला क्लीनिकों के डिजिटलाइजेशन करने पर भी काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली (Delhi) में बहुत से मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) पूरी तरह डिजिटलाइज्ड हो चुके हैं. डिजिटलाइज्ड हो चुके इन मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों और उनकी बिमारियों की जानकारी एकत्र की जा रही है, जिससे की किसी भी बिमारी के निदान पर कार्य किया जा सकेगा. मोहल्ला क्लीनिक के डिजिटलाइज्ड होने से डॉक्टर को एक क्लीक पर मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री पता चल जाएगी, जिससे कि इलाज करना आसान होगा. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मोहल्ला क्लीनिक को बिमारियों के पता लगने का पहला प्वांइट बताया है. 

यह भी पढ़ेंः Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के संदिग्धों का पोस्टर जारी होने के बाद डर के मारे सरेंडर करने लगे आरोपी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement