Advertisement

Himachal Pradesh की सरकारी बसों में महिलाओं को आधे दाम पर मिलेगा टिकट, सीएम ने किया ऐलान

Nari ko Naman Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 'नारी को नमन' योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों में 50 पर्सेंट कम पैसे में टिकट दी जाएंगी.

Himachal Pradesh की सरकारी बसों में महिलाओं को आधे दाम पर मिलेगा टिकट, सीएम ने किया ऐलान

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुरू को 'नारी को नमन' योजना

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दे दी है. राज्य की विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश की सरकार (Himachal Pradesh Government) ने ऐलान किया है कि राज्य की सरकारी बसों (HRTC Buses) में महिलाओं को टिकट के दाम में 50% की छूट दी जाएगी. इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि महिलाओं के लिए बस का टिकट आधे दाम पर ही मिलेगा. इसे दिल्ली की सरकारी बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब हिमाचल प्रदेश में भी जोर लगा रही है. 

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा, 'हमने फैसला किया है कि एचआरटीसी की बसों के टिकट में महिलाओं को 50% की छूट दी जाएगी. राज्य में महिलाओं की जनसंख्या लगभग 50% है. बस से यात्रा करने वाली महिलाओं को सुविधा देने के लिए हम काम कर रहे हैं.' इस योजना का नाम 'नारी को नमन' रखा गया है.

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा! 40 हजार तक बढ़ेगी इनकी सैलरी

सालाना 60 करोड़ रुपये खर्च करेगी हिमाचल सरकार
राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि HRTC की बसों में हर दिन 1.25 लाख महिलाएं यात्रा करती हैं. इन महिलाओं को टिकट के दाम में 50% की छूट देने के लिए राज्य सरकार हर साल 60 करोड़ रुपये खर्च करेगी. योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला यात्रियों से बातचीत की और इस योजना के बारे में उनकी राय भी जानी.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों Devendra Fadnavis नहीं बने CM, जानिए अपने भाषण में क्या बोले फडणवीस

महिलाओं को टिकट में रियायत देने के अलावा HRTC की बसों में न्यूनतम किराए को घटाकर सात रुपये से पांच रुपये करने का भी ऐलान किया गया है. इसके अलावा, HRTC की 'राइड विद प्राइड' टैक्सियों में महिला चालकों के 25 पद भी भरे जाएंगे. साथ ही, HRTC में मोटर मकैनिक, इलेक्ट्रीशियन और अन्य कैटगरी के 265 पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement