Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ukraine Russia War : एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, भारतीयों को लाने C-17 ग्लोबमास्टर ने Romania के लिए भरी उड़ान

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले तीन दिन में 26 फ्लाइट चलाई जाएंगी. 

Ukraine Russia War : एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, भारतीयों को लाने C-17 ग्लोबमास्टर ने Romania के लिए भरी उड़ान

Indian Air Force C-17

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदीः रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine Russia War) में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' तेज कर दिया है. एयर इंडिया के बाद अब वायुसेना को भी इसमें शामिल कर लिया गया है. एयरफोर्स का C-17 एयरक्राफ्ट रोमानिया के लिए रवाना हो गया है. विमान ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें वहां मौजूद भारतीयों से बातचीत की. भारतीयों की वापसी के लिए इसके अलावा अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं.  

    यह भी पढ़ेंः Hydrogen Bomb दुनिया के लिए बड़ी चुनौती, क्या हुआ था पहले परीक्षण के बाद?

    46 फ्लाइट चलाई जाएंगी 
    भारत ने ऑपरेशन गंगा अभियान को तेज कर दिया है. 6 मार्च तक बुखारेस्ट और बुडापेस्ट समेत अन्य स्थानों पर 46 फ्लाइट चलाई जाएंगी. इनमें सबसे अधिक रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट के लिए कुल 29 फ्लाइट जाएंगी. इनमें इनमें 13 एयरइंडिया की, 8 एयर इंडिया एक्सप्रेस की, 5 इंडिगो की, 2 स्पाइसजेट की और एक इंडियन एयरफोर्स का एयरक्रॉफ्ट होगा. वहीं, बुडापेस्ट में 10 फ्लाइट्स जाएंगी. इनमें से 7 इंडिगो की, 2 एयरइंडिया की और एक स्पाइस जेट की फ्लाइट होगी. इसके अलावा Rzeszow पोलैंड में इंडिगो की 6 फ्लाइट, Kosice स्लोवाकिया में स्पाइस जेट की एक फ्लाइट जाएगी. 

    यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: सस्ती पढ़ाई नहीं इस वजह से भी विदेश जाते है मेडिकल स्टूडेंट 

    कीव में अब नहीं है कोई भारतीय 
    विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि हमारे सभी नागरिक कीव छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि  हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक कीव में हमारे और नागरिक नहीं हैं, वहां से हमें किसी ने संपर्क नहीं किया है. हर्षवर्धन श्रृंगला के मुताबिक यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय फंसे थे. रूस के साथ तनाव के बाद से अब तक 12 हजार से अधिक भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं. बाकी लोगों में से आधे खारकीव में फंसे हैं और बाकी जहां अभी शांति हैं, ऐसे इलाकों में हैं.  

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement