Advertisement

Shocking Video: समारोह में 9 माह के बच्चे को थमा दिया कोल्ड ड्रिंक का ढक्कन, गले में अटकने से गई जान

Shocking Video: तेलंगाना में यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्चे के मां-बाप उसे अकेला छोड़कर समारोह की खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान बच्चा कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन निगल गया, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई.

Latest News
Shocking Video: समारोह में 9 माह के बच्चे को थमा दिया कोल्ड ड्रिंक का ढक्कन, गले में अटकने से गई जान

Telangana Viral Video: कोल्ड ड्रिंक ढक्कन गले में अटकने के कारण रुद अयान की मौत हो गई है.

Add DNA as a Preferred Source

Shocking Video: नवजात बच्चों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. बच्चों का जिज्ञासु स्वभाव उन्हें किसी भी हादसे का शिकार बना सकता है. ऐसा ही एक हादसा तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में सामने आया है, जहां एक समारोह में खुशियां मना रहे माता-पिता ने अपने 9 महीने के बच्चे को अकेला छोड़ दिया. बच्चे ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कर को खेल-खेल में निगल लिया, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई है. बच्चे के मां-बाप उसे अस्पताल लेकर भी गए, लेकिन डॉक्टर बच्चे की जान नहीं बचा सके.

खेल-खेल में हो गया बड़ा हादसा
उतकूर गांव के सुरेंद्र अपने 9 महीने के बच्चे रुद्र अयान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक समारोह में गए थे. यह समारोह लक्जेटीपेट मंडल के कोम्मागुड़ा गांव में हो रहा था. सुरेंद्र और उनकी पत्नी ने रुद्र अयान को अकेला छोड़ दिया और खुद समारोह का लु्त्फ उठाने लगे. इसी दौरान रुद्र अयान को कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन मिल गया. उसने खेल-खेल में ढक्कन को अपने मुंह में डाल लिया और निगल गया. इससे उसकी सांस अटकने लगी. बच्चे की हालत खराब देखकर सुरेंद्र और उनका परिवार घबरा गया.

अस्पताल में भी नहीं बची जान
सुरेंद्र अपने बच्चे को लेकर तत्काल करीब ही मौजूद अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे के गले में फंसे ढक्कन को निकालने की कोशिश शुरू की. डॉक्टरों के तमाम कोशिश करने पर भी ढक्कन गले से नहीं निकला और बच्चे की उखड़ती हुई सांस थम जाने से उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के बच्चे को मृत घोषित करते ही परिजनों में दुख की लहर दौड़ गई. हर तरफ विलाप होने लगा.

अकेले नहीं छोड़ना चाहिए छोटा बच्चा
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि छोटे बच्चे को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा होने पर हादसा होने की संभावना बनी रहती है, क्योंकि बच्चों को यह नहीं पता होता कि वे किस चीज को छू रहे हैं और उससे उन्हें क्या नुकसान हो सकता है. फिलहाल आदिलाबाद की घटना में परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं दी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement