Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

20 मार्च से शुरू होने वाला है Surajkund मेला, कितने की होगी टिकट और किसे मिलेगी फ्री एंट्री ?

मेले की थीम के बारे में बात करें तो इस बार जम्मू कश्मीर थीम स्टेट है और कंट्री पार्टनर उजबेकिस्तान है.

20 मार्च से शुरू होने वाला है Surajkund मेला, कितने की होगी टिकट और किसे मिलेगी फ्री एंट्री ?

Surajkund mela 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Surajkund International Crafts Mela की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. आमतौर पर यह मेला फरवरी के महीने में होता है लेकिन इस बार कोविड के चलते स्थगित कर दिया गया. अब मेले की तारीख सामने आ चुकी है. खबर है कि इस मेला 20 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.

मेले की थीम के बारे में बात करें तो इस बार जम्मू कश्मीर थीम स्टेट है और कंट्री पार्टनर उजबेकिस्तान है. हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रधान सचिव एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के उपाध्यक्ष एम डी सिन्हा ने बताया कि इस बार मेले में 35 देश हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक मंच के लिए अब तक 17 देशों के कलाकारों ने अपनी सहमति भेजी है.

उन्होंने कहा कि मेले देश के सभी राज्यों की कला एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. हर बार की तरह इस बार भी मनोरंजन के साथ-साथ शॉपिंग करने और नई-नई चीजें देखने का मौका मिलेगा.

टिकट को लेकर Paytm से पार्टनरशिप

सिन्हा ने बताया कि इस बार पेटीएम से भी टिकट बुक की जा सकेगी. इसके अलावा पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग पास के साथ ही मेले की टिकट की बुकिंग भी की जाएगी.

आम दिनों में 120 रुपये और शनिवार और रविवार को 180 रुपये होगी.

राजकीय स्कूल के बच्चों के लिए मेले में एंट्री फ्री होगी. वहीं दिव्यांगों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

मेला दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा और रात 11:30 बजे तक रहेगा. हालांकि 9 बजे बाद मेले में एंट्री नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

1- अभी खत्म नहीं हुआ है Covid, चौथी लहर इस दिन देगी दस्तक!

2- Rajasthan का अनूठा बैंक जहां बैंककर्मी से लेकर खाता धारक तक सभी हैं महिलाएं, कोई डिफॉल्टर नहीं

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement