Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mirzapur Series के 'कालीन भैया' को मिला यह बड़ा अवॉर्ड, Delhi में मना जश्न 

तीन दिनों तक चले जश्न ए अदब साहित्योत्सव मेंं अभिनेता पंकज त्रिपाठी को सम्मानित किया गया.

Mirzapur Series के 'कालीन भैया' को मिला यह बड़ा अवॉर्ड, Delhi में मना जश्न 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोविड के क़हर के ढीले पड़ने के बाद दिल्ली में उत्सवों और सामारोहों का दौर धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है. हाल में दिल्ली में उर्दू अदब और हिंदी साहित्य पर एक शानदार जश्न मनाया गया. जश्न ए अदब(Jashn E Adab) नाम के इस सामारोह में साहित्य और कला से ही नहीं, बॉलीवुड से कई जानदार सितारे शामिल हुए. इस सामारोह में शामिल होने वाले लोगों में मिर्ज़ापुर सीरीज में कालीन भैया के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi), लिरिसिस्ट समीर अंजान, नामी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और यशपाल शर्मा सरीख़े लोग शामिल हुए. 

दिल्ली के दिल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुआ सामारोह 
तीन दिनों का यह साहित्योत्सव दिल्ली के दिल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मनाया गया. यह जश्न ए अदब का ग्यारहवां संस्करण था. इसका शुभारम्भ हिंदी फिल्मों में गाने लिखने का रिकॉर्ड बनाने वाले मशहूर गीतकार समीर ने किया. मशहूर गायक बंधु अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन ने अपनी ग़ज़ल गायकी से श्रोताओं का मन मोह लिया. 

हुसैन बंधुओं के अतिरिक्त पंजाबी सूफ़ी गायन और मुशायरे इस साहित्योत्सव के प्रमुख आकर्षण रहे. सामारोह के अंतिम दिन भारतीय सभ्यता संस्कृति के भिन्न रंगों का जश्न मनाया गया. मशहूर लेखक स्वदेश दीपक के नाटक कोर्ट मार्शल के मंचन के अतिरिक्त निज़ामी बंधुओं द्वारा महफ़िल ए क़व्वाली प्रस्तुत किया गया. 

Selfie King थे यह ग्रेट पेंटर, बनाई थी Starry Night पेंटिंग 

समारोह में बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में एक पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) के सत्र के बाद उन्हें साल के जश्न ए अदब पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर जश्न ए अदब के संस्थापक रणजीत चौहान ने कहा कि जश्न ए अदब हमारे वक़्त के सबसे शानदार रचनात्मक लोगों का स्वागत करता है और उनकी रचनात्मकता का आस्वादन करता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement