Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Manish Sisodia Live: 'आतंकियों वाली धाराएं लगाकर डालते हैं जेल में' AAP दफ्तर पहुंचे Manish Sisodia का BJP पर अटैक

Manish Sisodia Live: दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद शुक्रवार रात को जमानत पर रिहा हुए हैं. बाहर निकलते ही वे एक्टिव हो गए हैं.

Latest News
Manish Sisodia Live: 'आतंकियों वाली धाराएं लगाकर डालते हैं जेल में' AAP दफ्तर पहुंचे Manish Sisodia का BJP पर अटैक
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Manish Sisodia Live: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर निकलते ही एक्टिव हो गए हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में 17 महीने तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद शुक्रवार रात को बाहर निकले सिसोदिया ने शनिवार सुबह पहले हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे सीधे आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'सुप्रीम कोर्ट ने कल तानाशाही को कुचल दिया है. आप नेताओं के खिलाफ साजिश हुई है. भाजपा ने आतंकियों वाली, ड्रग्स माफियाओं वाली धाराएं लगाकर हमें जेल में ठूंस दिया, लेकिन हम टूटे नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे.' इससे पहले मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट भी पहुंचे.

मनीष सिसोदिया आज क्या कर रहे हैं और कहां-कहां जा रहे हैं, इससे जुड़ी पल-पल की जानकारी जानने के लिए पढ़ते रहिए Live Updates-

'हम रथ के घोड़े, सारथी अभी जेल में'

मनीष सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल को याद किया और कहा,'हम तो रथ के घोड़े हैं. असली सारथी अभी भी जेल में है. जेल के ताले टूटेंगे और जल्द ही हम फिर से साथ होंगे. हमारे ऊपर बजरंगबली की कृपा है.' सिसोदिया ने कहा,'हर कोई हैरान है कि आम आदमी पार्टी के नेता किस मिट्टी के बने हैं, जो 17-17 महीने जेल में रहने के बाद भी झुकते नहीं हैं, टूटते नहीं हैं. BJP ने खूब कोशिश कर ली, लेकिन आप के एक भी विधायक-सांसद को नहीं तोड़ सकी. सारे मंत्री-विधायक मेरे साथ यहां मौजूद हैं. यही केजरीवाल की ताकत है. यह केजरीवाल का परिवार है.'

'केजरीवाल ईमानदारी के प्रतीक हैं'

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा,'अरविंद केजरीवाल ईमानदारी के प्रतीक हैं. उन्हें साजिश करके जेल में ठूंस दिया गया है. आप नेताओं के खिलाफ साजिश हुई है. भाजपा ने अपने तोता-मैना ED औप CBI के जरिये जो जाल बिछाया है, वो इसी कारण है क्योंकि अरविंद केजरीवाल पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गए हैं. खुद को दुनिया की सबसे बड़ा पार्टी कहने वाली BJP अपनी सत्ता वाले एक भी राज्य में ईमानदारी से काम करके नहीं नहीं दिखा सकी है.' इसके बाद सिसोदिया ने नारा लगाया,'भ्रष्टाचरा का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल...'

'कार्यकर्ताओं के आंसुओं ने मुझे शक्ति दी'

मनीष सिसोदिया ने कहा,'मैं जेल में था. मुझे जमानत नहीं मिल रही थी. मैं पेशी पर आता था तो कार्यकर्ता मेरा हाल देखकर रोते थे. उनके ये आंसू ही जेल में मुझे ताकत देते थे. मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा. न्याय मिलने में 17 महीने लग गए, लेकिन ईमानदारी और सत्य जीत गया. मेरे ऊपर बजरंग बली की कृपा है. अभी हनुमान जी को मत्था टेकने गया था. पुजारी ने जीत का आशीर्वाद दिया. मैंने कहा कि मेरे ऊपर हनुमान जी की कृपा है. मुझे बजरंग बली ने दिल्ली के स्कूलों को और बढ़िया करने के लिए बाहर निकाला है.'

'तानाशाही के कारण ओवरफ्लो हो रहे नाले'

मनीष सिसोदिया ने टीचर्स के ट्रांसफर पर भी बात की. उन्होंने कहा,'एक झटके में 10,000 टीचर्स को ट्रांसफर कर दिया गया. बच्चों के एग्जाम का टाइम चल रहा था. वे अपने गुरु जी से सहायता की उम्मीद लगा रहे थे. ऐसे मौके पर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. मुझे टीचर्स से ज्यादा उन बच्चों की चिंता है, जो इस तानाशाही के कारण प्रभावित हुए हैं.' सिसोदिया ने दिल्ली जल बोर्ड, साफ-सफाई आदि मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली जल बोर्ड का पैसा रोक दिया गया था. डेढ़ साल हो गए यह पैसा रिलीज नहीं किया गया है. आपके घर के सीवर बंद है, रास्तों पर नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. ये सब इसी 'तानाशाही' की वजह से हो रहा है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement