Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बड़े हादसे से बाल-बाल बचा Mamata Banerjee का विमान, CM की पीठ और सीने में आई चोट

ममता बनर्जी के वाराणसी से लौटने के दौरान उनके निजी विमान के सामने दूसरा विमान आ गया था और टर्ब्यूलेंस के कारण ममता को चोट भी आई हैं

बड़े हादसे से बाल-बाल बचा Mamata Banerjee का विमान, CM की पीठ और सीने में आई चोट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं. उनका निजी विमान 3 दिन पहले वाराणसी से लौटते वक्त बड़े हादसे का शिकार होने से बचा है. ममता के विमान में उड़ान के दौरान ‘गड़बड़ी' आ गई थी जिसकी जानकारी उन्होंने ही दी है. उन्होंने बताया कि उनके विमान के सामने एक दूसरा विमान आ गया था.

राज्य सरकार ने मांगी रिपोर्ट

दरअसल, ममता बनर्जी के निजी विमान में उड़ान के दौरान दिक्कत होने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने नागर विमानन निदेशालय (DGCA) से रिपोर्ट तलब की थी. इस घटना में ममता की पीठ और सीने में चोट आई थीं. वहीं राज्य सरकार ने DGCA से यह भी जानना चाहा है कि बनर्जी के निजी विमान के मार्ग को मंजूरी दी गई थी या नहीं. 

वहीं इस दुर्घटना को लेकर ममता बनर्जी ने बातचीत के दौरान कहा, "अचानक से एक अन्य विमान मेरे विमान के सामने आ गया था. अगर 10 सेकंड तक वही स्थिति रहती तो दोनों विमान टकरा जाते." उन्होंने कहा, "पायलट की मुस्तैदी के कारण मैं बच गई. विमान 6 हजार फुट नीचे आ गया था. मुझे पीठ और छाती में चोट आई है और अब भी मुझे दर्द है."

वाराणसी से लौट रहीं थीं ममता

सीएम ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया है कि उनका विमान किसी एयर पॉकेट में नहीं गया था. बनर्जी को ले जा रहे एक चार्टर्ड प्लेन में उड़ान के दौरान संचालन में गतिरोध (टर्बुलेन्स) उत्पन्न हुआ जिससे विमान अजीब तरीके से हिलने लगा था. मुख्यमंत्री दसॉ फाल्कन 2000 में सवार थीं जो कि 10.3 टन वजन का हल्का विमान है जिसमें दो फ्लाइट अटेंडेंट सहित अधिकतम 19 लोग यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Exit Polls 2022: बीजेपी के हाथ से फिसल सकती है सत्ता, कांग्रेस के लिए गुड न्यूज

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश चुनावों के आखिरी चरण के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वाराणसी में सपा के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं और इस फ्लाइट से वो प्रचार के बाद पश्चिम बंगाल लौट रही थीं.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh Election 2022 में भाजपा 2017 के प्रदर्शन को दोहराएगी: दिनेश शर्मा 

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement