Advertisement

Mumbai: बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, 6 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है. बिल्डिंग में रहने वाले ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Mumbai: बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, 6 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Mumbai Fire.

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी:  महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के कमला बिल्डिंग  (Kamala Building) में भीषण आग लगी है. 20 मंजिला बिल्डिंग के 18वें फ्लोर पर आग लगी है. मुंबई के ताड़देव (Tardeo) इलाके में हुए इस हादसे में अब तक 6 लोगों ने जान गंवा दी है. 15 से ज्यादा लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग और पुलिस-प्रशासन पहुंचा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग 18वीं मंजिल पर लगी है. अधिकारियों का कहना है कि आग लेवल 3 का है. पीड़ितों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कुछ लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है.

Mumbai

घायलों से मेयर ने की मुलाकात

हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर 5 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं. हादसे की सूचना पाकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की है. बिल्डिंग से ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

New York Apartment Fire: स्पेस हीटर की गड़बड़ी से लगी आग, झुलस गई 19 जिंदगिया

कैसे हुआ हादसा?

दमकलकर्मियों के मुताबिक हादसे की वजह अब तक नहीं पता चल सकी है. अधिकारी हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल विभाग ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें:
सावधान! Govt College में PG कराने का झांसा देकर महिला डॉक्टर से ठगे रुपये 
US-Canada Border पर 4 भारतीयों की हुई मौत, मृतकों में नवजात भी शामिल, विदेश मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement